अब दस एकड़ में होगा होटल ताज का निर्माण
Gorakhpur News - गोरखपुर में गैलेंट ग्रुप ने अपने निर्माणाधीन होटल ताज का विस्तार 5 से 10 एकड़ में करने का निर्णय लिया है। इसमें फाइव स्टार होटल, विश्वस्तरीय माल, व्यवसायिक भवन, मल्टीप्लेक्स और फूडकोर्ट शामिल होंगे।...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गैलेंट ग्रुप रामगढ़ताल क्षेत्र में नौकायन रोड पर अपने निर्माणाधीन होटल ताज विस्तार करते हुए 05 की जगह 10 एकड़ में बनाएगा। यहां फाइव स्टॉर होटल के साथ विश्वस्तरीय माल, व्यावसायिक भवन, मल्टीप्लेक्स व फूडकोर्ट विकसित होगा। गैलेंट ग्रुप ने होटल ताज से सटे लोटस ट्रांस लेवल लिमिटेड के होटल के लिए आवंटित 05 एकड़ भूमि भी खरीद ली है। गुरुवार को ग्रुप के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अग्रवाल की ओर से बताया गया कि होटल के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। पूर्वांचल वासियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। गैलेंट ग्रुप के प्रबंधक (जनसंपर्क/मिडिया) दीपक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी।
चंद्र प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि होटल के विस्तारीकरण से काफी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। होटल के साथ यहां विश्वस्तरीय माल, व्यावसायिक भवन, मल्टीप्लेक्स व फूडकोर्ट आदि सुविधाओं का निर्माण होगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में गोरखपुर का जो विकास हो रहा है, उसमें यह योजना चार चांद लगाने का काम करेगी। रामगढ़ झील के काया-कल्प और सौंदर्यीकरण के उपरांत रामगढ़ताल क्षेत्र होटल हब के रूप में विकसित हो रहा है। एक पांच सितारा होटल का शुभारंभ दो साल पहले ही हो चुका है। चंपा देवी पार्क में विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर के साथ भी एक पांच सितारा होटल का निर्माण भी शुरू हो चुका है। 1992 में फ्री होल्ड में निलाम हुई थी होटल की जमीन पैडलेगंज के पास स्थित पांच एकड़ भूमि में लोटस ट्रांस लेवल लिमिटेड की ओर से भी 05 सितारा होटल प्रस्तावित था। इसके लिए फर्म ने 1992 में ही जीडीए से भूमि खरीदी थी। लेकिन, अब इस भूमि को गैलेंट ग्रुप ने खरीद लिया है। हालांकि लोटस ट्रांस लेवल लिमिटेड के प्रबंधक अमरनाथ पांडेय बताया कि इस बाबत उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। वर्जन ‘‘भूमि की रजिस्ट्री होने के बाद आवंटी इसे किसी को भी बिक्री कर सकता है लेकिन, निर्माण भू उपयोग के मुताबिक ही कराया जा सकेगा। प्राधिकरण में नामांतरण की प्रक्रिया होगी। आनंद वर्द्धन गोरखपुर विकास प्राधिकरण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।