Local Health Center Doctors Fail to Arrive on Time Patients Suffer समय से डाक्टर न पहुंचने पर इलाज के मरीज भटकने को मजबूर, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsLocal Health Center Doctors Fail to Arrive on Time Patients Suffer

समय से डाक्टर न पहुंचने पर इलाज के मरीज भटकने को मजबूर

Azamgarh News - मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर तैनात डाक्टर समय से

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 9 May 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
समय से डाक्टर न पहुंचने पर इलाज के मरीज भटकने को मजबूर

मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर तैनात डाक्टर समय से अस्पताल पर नही पहुंचते है। इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले डाक्टरों के न पहुंचने पर इधर उधर भटकने को मजबूर होते है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर से नगर पालिका परिक्षेत्र के अलावा, गुजरपार, पाही,ओद्यौली,इब्राहिमपुर, नरांब,पियरोपुर समेत दर्जनों गांव जुडा हुआ है। इन गावों से लोग बीमार पड़ने पर इलाज कराने के लिए आते है। अस्पताल खुलने का समय नौ बजे से है।

लेकिन डाक्टर और कर्मचारी समय अस्पताल नही पहुंचते है। डाक्टरों के समय से नही पहुंचने से दूरदराज के आने वाले मरीज इलाज को लेकर काफी परेशान रहते है। क्षेत्र के शमशाद अहमद, जावेद आजमी, कमर आजमी, सुनील यादव आदि ने बताया कि सीएचसी पर तैनात डाक्टरों का आने जाने का कोई निश्चित समय नही है। मरीज अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टर करते है,या विवश होकर निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने को विवव होते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।