चहनियां ब्लाक में दस करोड़ से कराए जाएंगे विकास कार्य
Chandauli News - क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर प्रमुख और सदस्यों ने की चर्चाक्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर प्रमुख और सदस्यों ने की चर्चाक्षे

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक सभागार में शुक्रवार को हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा हुई। इस दौरान ब्लाक में बिजली, पानी, नाली, सड़क आदि के कार्यों के लिए दस करोड़ रुपये से कार्य कराए जाने की सहमति भी बनी। काफी चर्चा के बाद सदस्यों की ओर से उसका अनुमोदन किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में सर्व सम्मति से दस करोड़ रुपए में विकास कार्य योजनाओं को पास किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों की उपस्थित में अधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत के विकास को पंचायत विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।
ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों से अपने क्षेत्र में विकास के योजनाओं को आगे बढ़ाने की अपील की। क्षेत्र पंचायत से 2025-26 का राज्य वित्त, केंद्र वित्त, मनरेगा से दस करोड़ रुपए का लक्ष्य गांवों के विकास के लिए आवंटित किया जाएगा। जिससे क्षेत्र पंचायत, मनरेगा की ओर से ग्राम पंचायत में सीसी रोड, खड़ंजा, नाली निर्माण, स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, क्षेत्र पंचायत द्वारा गांवों में प्रकाश के लिए सोलर लाइट, हाईमास्ट लाइट व्यवस्था की जाएगी। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाएगा। वहीं पीएम और सीएम आवास, आजिविका मिशन योजना पर चर्चा की गई। स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन सफाई कर्मचारी मौजूद होकर गांव का साफ सफाई करे। ग्राम पंचायत में बने सचिवालयों पर ग्राम पंचायत अधिकारी की मौजूदगी भी अनिवार्य है। बैठक में बीडीओ प्रकाश प्रसाद, ज्वाइंट वीडीओ ओमप्रकाश, एडीओ पंचायत अधिकारी राकेश दक्षिति,अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण बिरेंद्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य बबलु सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आंनद सिंह, रविकांत चौहान, संजय चौरसिया, अक्षय कुमार यादव, नरेंद्र गुप्ता, मनोज यादव, ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह, गृजेश सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।