25 to 80 percent discount on land for this work in up huge subsidy will also be available on electricity and stamp duty यूपी में इस काम के लिए जमीन पर 25 से 80% छूट, बिजली और स्टांप ड्यूटी पर भी मिलेगी भारी सब्सिडी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News25 to 80 percent discount on land for this work in up huge subsidy will also be available on electricity and stamp duty

यूपी में इस काम के लिए जमीन पर 25 से 80% छूट, बिजली और स्टांप ड्यूटी पर भी मिलेगी भारी सब्सिडी

फुटवियर, चर्म उत्पाद, मशीनरी निर्माण यूनिट के लिए पश्चिमी यूपी में 25 प्रतिशत छूट होगी जबकि मध्य यूपी, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में जमीन खरीदने पर 35 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। मेगा एंकर यूनिट और कलस्टर श्रेणी में यह छूट ज्यादा मिलेगी।

Ajay Singh Sat, 10 May 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में इस काम के लिए जमीन पर 25 से 80% छूट, बिजली और स्टांप ड्यूटी पर भी मिलेगी भारी सब्सिडी

उत्तर प्रदेश सरकार लेदर इंडस्ट्रियल पार्क लगाने वाले निवेशकों को जमीन, बिजली, स्टांप ड्यूटी और कौशल विकास खर्च में भारी सब्सिडी देगी। 1000 लोगों को रोजगार देने पर बिजली बिल में प्रति यूनिट दो रुपये कम देने होंगे। जमीन पर 25 से 80 प्रतिशत तक छूट अलग से मिलेगी।

चर्म उद्योग में एमएसएमई सेक्टर की बड़ी भूमिका, रोजगार देने की क्षमता को देखते हुए यूपी सरकार अब नई उत्तर प्रदेश फुटवियर, लेदर एंड नान लेदर सेक्टर विकास नीति 2025 लाने जा रही है। तमिलनाडु की नीति से प्रेरित होकर इस नीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है और इसे मुख्यमंत्री की मंजूरी मिल चुकी है। केंद्र सरकार जल्द यूपी के लिए दो लेदर कलस्टर का ऐलान करेगी।

ये भी पढ़ें:बुजुर्गों की सेहत का खास ख्‍याल रखेगी योगी सरकार, 23 एक्‍सपर्ट्स की बनी समिति

लेदर उत्पाद निजी औद्योगिक पार्क (25 से 100 एकड़) के लिए कैपिटल सब्सिडी पूंजीगत निवेश का 25 प्रतिशत या 45 करोड़ रुपये (जो भी कम हो) मिलेगी जबकि 100 एकड़ से अधिक जमीनवाले लेदर पार्क के लिए अधिक छूट अधिकतम 80 करोड़ रुपये की होगी। दोनों श्रेणी में स्टांप ड्यूटी में सौ प्रतिशत छूट होगी।

मेगा यूनिट और क्लस्टर के लिए ज्यादा छूट

फुटवियर, चर्म उत्पाद, मशीनरी निर्माण यूनिट के लिए पश्चिमी यूपी में 25 प्रतिशत छूट होगी जबकि मध्य यूपी, बुंदेलखंड व पूर्वांचल में जमीन खरीदने पर 35 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। मेगा एंकर यूनिट व कलस्टर श्रेणी में यह छूट ज्यादा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:5 लाख श्रमिकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा फ्री इलाज; 8 कैटेगरी के कामगार होंगे कवर

खास बातें

-देश के कुल चर्म उत्पाद निर्यात में यूपी की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत

-चर्म उत्पादों का निर्यात अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्पेन आदि देशो को

-यूपी में 200 से ज्यादा टेनरी हैं

-यूपी की चमड़ा उत्पाद में हिस्सेदारी 30 प्रतिशत