प्रधान पति को मनबढ़ों ने पीटा, केस दर्ज
Santkabir-nagar News - धनघटा थाना क्षेत्र के समोगर गांव में प्रधान पति रंजय राय पर पुरानी रंजिश के चलते दो मनबढ़ों ने हमला किया। आरोपियों ने गालियां दीं और मारपीट की, जिससे रंजय को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले में...

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के पट्टी-बड़गों हिस्सा समोगर गांव के प्रधान पति को गुरूवार की दोपहर में पुरानी रंजिश को लेकर गलत आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल प्रधान पति की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को दो हमलावरों के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर घायल प्रधान पति को पुलिस अभिरक्षा में चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के पट्टी बड़गो हिस्सा समोगर गांव निवासी रंजय राय पुत्र स्वर्गीय सिंहासन राय ने बताया कि वर्तमान समय में उनकी पत्नी संजू राय गांव की प्रधान हैं।
आठ मई को जनहित में वह गांव के समीप कुआनों नदी के किनारे बंधे का कार्य करवा रहे थे। दोपहर करीब 11.30 बजे गांव निवासी मनबढ़ राजेश पुत्र सोमई और दिलीप पुत्र विश्राम मौके पर पहुंच गए। पुरानी रंजिश को लेकर गलत आरोप लगाते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। उसने गाली देने का विरोध किया तो उक्त दोनों उन्हे पटक कर लात-घूसों से मारने लगे। जिससे उन्हे काफी चोटे आई है। बाएं हाथ के पंजे में काफी दर्द हो रहा है साथ ही सूजन भी आ गई है। उनके चीखने-चिल्लाने पर उक्त दोनों हमलावर जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावर राजेश और दिलीप के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 351 (3),352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि जल्द ही नामजद हमलावरों को गिरफ्त में लेकर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।