Amidst India Pakistan tension many exams including COMEDK postponed CUET UG JEE Advanced postpone demand भारत पाकिस्तान तनाव के बीच COMEDK समेत कई परीक्षाएं स्थगित, CUET व JEE एडवांस्ड टालने की मांग, देखें लिस्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Amidst India Pakistan tension many exams including COMEDK postponed CUET UG JEE Advanced postpone demand

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच COMEDK समेत कई परीक्षाएं स्थगित, CUET व JEE एडवांस्ड टालने की मांग, देखें लिस्ट

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच कई प्रवेश परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। 10 मई को होने वाली कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) परीक्षा कई शहरों में स्थगित कर दी गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच COMEDK समेत कई परीक्षाएं स्थगित, CUET व JEE एडवांस्ड टालने की मांग, देखें लिस्ट

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच कई प्रवेश परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। 10 मई को होने वाली कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) परीक्षा कई शहरों में स्थगित कर दी गई है। इनमें पंजाब, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा व जम्मू और कश्मीर के 12 शहर शामिल हैं। वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने भी 10 और 11 मई, 2025 को होने वाली अपनी प्रवेश परीक्षाओं को जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए रीशेड्यूल कर दिया है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए एक वैकल्पिक तिथि जल्द घोषित की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जामिया की प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई थीं और 31 मई तक चलेंगी। 10 और 11 मई को कई प्रमुख कोर्सेज की परीक्षाएं होनी थीं।

कॉमेडके (COMEDK) ने कहा है कि कि इन शहरों के लिए परीक्षा फिर से निर्धारित की जाएगी और नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। इस साल 1,31,937 छात्रों ने कॉमेडके परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

COMEDK UGET 2025: कहां कहां स्थगित हुई परीक्षा

राज्य जिला

गुजरात जामनगर

हरियाणा अम्बाला

जम्मू और कश्मीर श्रीनगर

जम्मू और कश्मीर जम्मू

पंजाब लुधियाना

पंजाब बठिंडा

पंजाब जालंधर

पंजाब मोहाली

पंजाब पटियाला

पंजाब अमृतसर

राजस्थान जोधपुर

राजस्थान बीकानेर

राजस्थान श्रीगंगानगर

अन्य परीक्षाएं जो टाली गई हैं

- इससे पहले एचपीटीयू भी एचपीसीईटी परीक्षा 2025 टाल चुका है।

- राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ने भी एग्जाम रद्द करने का फैसला किया है। 15 मई से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं, जिसमें मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग आदि की परीक्षाएं शामिल हैं।

- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई में होने वाली सीए 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

- पंजाब विश्वविद्यालय ने 9 और 10 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। जम्मू-कश्मीर राज्य पात्रता परीक्षा (जेकेएसईटी) और लद्दाख एसईटी परीक्षाएं भी अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं।

सीयूईटी और जेईई एडवांस्ड को स्थगित करने की मांग

सीमा पर भारत पाक तनाव के चलते सोशल मीडिया पर सीयूईटी यूजी और जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षाओं को भी टालने की मांग की जा रही है। 18 मई को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 11 मई को जारी होंगे। जेईई-एडवांस्ड के जरिए ही देश के आईआईटी संस्थानों में दाखिला होता है। वहीं सीयूईटी यूजी से देश के तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के यूजी कोर्सेज में दाखिला होगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|