Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsWeather Changes Rapidly in Almora Sudden Rain Catches Residents Off Guard
अल्मोड़ा में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित
अल्मोड़ा में मौसम ने अचानक मोड़ लिया। शनिवार की सुबह धूप खिली रही, लेकिन दोपहर 11 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इससे लोग बिना तैयारी के घरों से बाहर निकले और दुकानों में शरण ली। बारिश के बाद तापमान...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 10 May 2025 01:22 PM

अल्मोड़ा। इन दिनों जिले भर में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। शनिवार की सुबह गुनगुनी धूप के साथ हुई। पूर्वाह्न 11 बजे तक धूप खिली रही। इसके बाद आसमान में बादलों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ। करीब साढ़े 11 बजे तेज बौछारों के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे बिना तैयारी से घरों से बाहर निकले लोग अधर में फंस गए। लोगों को बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण लेनी पड़ी। दोपहर एक बजे बारिश थमी, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।