चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस में भर्ती के लिए युवाओं की उमड़ी भीड़, भारत माता की जय के लगे नारे
टैगोर थिएटर में युवाओं की भीड़ बढ़ती देखते, उन्हें सेक्टर 17 तिरंगा पार्क में जाने के लिए कहा गया, यहां उन्हें वालिंटयर बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, लेकिन यह हकीकत थी और बेहद भावुक कर देने वाली।

भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे भारी तनाव के बीच चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस में भर्ती के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जुड़ने और आपातकालीन हालत में मदद करने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद आज सुबह सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में युवाओं का जोश देखने को मिला। सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने पहुंचकर वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए। टैगोर थिएटर में युवाओं की भीड़ बढ़ती देखते, उन्हें सेक्टर 17 तिरंगा पार्क में जाने के लिए कहा गया, यहां उन्हें वालिंटयर बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, लेकिन यह हकीकत थी और बेहद भावुक कर देने वाली। इस मौके चंडीगढ़ के साथ-साथ बाहरी युवा भी रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंच गए। हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन ने लोकल युवाओं से ही मदद की अपील की है क्योंकि बाहरी लोगों का तुरंत मौके पर पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
एक हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी
डीसी निशांत यादव ने बताया कि वालंटियर बनने के लिए एक हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में सिविल डिफेंस के नियम, पुलिस के काम करने का तरीका, राहत और बचाव कार्य सिखाए जाएंगे। लोगों को जागरूक करने के तरीके भी बताए जाएंगे। ट्रेनिंग के बाद, चुने हुए वालंटियर को अलग-अलग सेक्टर, मार्केट और गांवों में तैनात किया जाएगा। वालंटियर की संख्या तय नहीं है और कोई भी युवा इसमें भाग ले सकता है। महिलाओं का भी स्वागत है।
बस बंदूक पकड़ा दीजिए, हम अपने दुश्मनों को ठोक कर आएंगे
ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई युवाओं ने खुद को सेना के लिए स्वेच्छा से तैयार बताते हुए वीडियो अपलोड किए हैं। कुछ ने तो यहां तक कहा कि अगर सेना में भर्ती नहीं हो सकते, तो भी वे किसी भी तरह देश सेवा के लिए तैयार हैं। सिविल डिफेंस वॉलंटियर के तौर पर भर्ती होने के लिए पहुंचे एक युवक का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। युवक इस वीडियो में कह रहा है कि मैं भारत के लिए जान देने के लिए तैयार हूं। मैं हमेशा तैयार हूं। हमें बस बंदूक पकड़ा दीजिए, हम अपने दुश्मनों को ठोक कर आएंगे।