Indian Teams Miss World Championships Qualification in Athletics Relay खेल : भारतीय टीमें विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने से चूकीं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Teams Miss World Championships Qualification in Athletics Relay

खेल : भारतीय टीमें विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने से चूकीं

भारतीय टीमें विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने से चूकीं एथलेटिक्स रिले ग्वांगजू (चीन),

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
खेल : भारतीय टीमें विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने से चूकीं

भारतीय टीमें विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने से चूकीं एथलेटिक्स रिले ग्वांगजू (चीन), एजेंसी। भारतीय पुरुष और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर टीमें टोक्यो विश्व चैंपियनशिप के लिए सीधे क्वालीफाई करने से चूक गईं। दोनों टीमें यहां शनिवार को विश्व एथलेटिक्स रिले के पहले दिन पांचवें स्थान पर रहीं। हालांकि दोनों को 13 से 21 सितंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने का एक और मौका रविवार को मिलेगा। पांचवें स्थान पर : भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित टीम (जय कुमार, स्नेहा कोल्लेरी, धरमवीर चौधरी और रूपल चौधरी) तीन मिनट 16.85 सेकंड का समय निकालकर सात टीमों की तीसरी हीट में पांचवें स्थान पर रही।

हर हीट से शीर्ष दो टीमें और बाकी में से सबसे तेज समय निकालने वाली दो टीमें विश्व चैंपियनशिप और विश्व एथलेटिक्स रिले फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहीं। भारत को हालांकि एक और मौका मिलेगा। भारतीय चौकड़ी चौथी हीट में बोत्स्वाना, इटली, जर्मनी, युगांडा और कनाडा का सामना करेगी। रविवार को दोनों हीट की शीर्ष तीन टीमें विश्व चैम्पियनशिप में पहुंचेंगी। भारत ने पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर में नई टीम उतारी है जिसमें 2023 विश्व चैंपियनशिप और 2024 ओलंपिक खेलने वाले एथलीट नहीं हैं। जय कुमार, संतोष कुमार, तमिलारासन, टी साजी मनु, टी के विशाल और मोहित कुमार छह टीमों में पांचवें स्थान पर रहे जिन्होंने दो मिनट 59.05 सेकंड का समय निकाला। इन्हें भी रविवार को एक और मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।