Theft at Primary Health Center in Radhour Village Second Incident in Three Months सीएसची का ग्रिल तोड़कर सामान चुराया, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTheft at Primary Health Center in Radhour Village Second Incident in Three Months

सीएसची का ग्रिल तोड़कर सामान चुराया

राधाउर गांव के प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में चोरी की एक घटना हुई, जब अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने स्वास्थ्य केंद्र से चार कुर्सियाँ, पांच पंखे और कई एलईडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 11 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
सीएसची का ग्रिल तोड़कर सामान चुराया

सुरसंड। थाना क्षेत्र के राधाउर गांव स्थित प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में मुख्य गेट के ग्रिल का हुक तोड़कर अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दीवाल में जाम किये गये ग्रिल को छेनी हथौड़ी से तोड़कर अलग कर दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ. रामकिशोर सिंह के अनुसार चोरों ने स्वास्थ्य केंद्र में रखा चार कुर्सी, छत में लगाया गया पांच पंखा व कई एलइडी बल्ब चोरी कर लिया। एपीएचसी की एएनएम रंजीता कुमारी जब वहां पहुंची तो देखी की ग्रिल टूटा हुआ है। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र में चोरी की यह दूसरी घटना है।

तीन माह पूर्व भी चोरों ने ताला तोड़कर पंखा व बल्ब की चोरी कर ली थी। उनके द्वारा चोरी की घटना को लेकर उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में एफआईआर करायी गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।