flights are cancel for chandigarh bhubaneswar from patna airport पटना एयरपोर्ट से इन जगहों के लिए 15 मई तक रद्द रहेगी फ्लाइट, भारत-पाक तनाव के बीच यात्री ट्रेन से भी कर रहे परहेज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsflights are cancel for chandigarh bhubaneswar from patna airport

पटना एयरपोर्ट से इन जगहों के लिए 15 मई तक रद्द रहेगी फ्लाइट, भारत-पाक तनाव के बीच यात्री ट्रेन से भी कर रहे परहेज

पटना से जम्मू और चंडीगढ़ की ओर जरूरी यात्राओं को छोड़कर अन्य यात्राएं लोग टाल रहे हैं। हर दिन पटना जंक्शन पर चार पांच लोग ही इन शहरों के लिए टिकट कटवाने पहुंच रहे हैं । इधर दिल्ली से पटना जंक्शन की ओर आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 11 May 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
पटना एयरपोर्ट से इन जगहों के लिए 15 मई तक रद्द रहेगी फ्लाइट, भारत-पाक तनाव के बीच यात्री ट्रेन से भी कर रहे परहेज

पटना से चंडीगढ़, हिंडन और भुवनेश्वर की एक-एक उड़ान 15 मई तक रद्द रहेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच इन उड़ानों को दस मई के लिए रद्द कर दिया गया था। टिकट बुकिंग एप पर भी फिलहाल 15 तक इन विमानों में बुकिंग का विकल्प नहीं है। शनिवार को भी इन विमानों को रद्द रखा गया है। 15 मई तक रद्द विमानों में 6ई 6494 चंडीगढ़ -पटना- भुवनेश्वर, 6ई 6485 चंडीगढ़ -पटना- भुवनेश्वर और एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 1591/ 1591 कोलकाता पटना हिंडन रद्द रही। यात्रियों को किराये का फुल रिफंड दिया जा रहा है।

1700 यात्रियों ने फिर रद्द कराई टिकट

शनिवार को भी 1700 यात्रियों ने विभिन्न माध्यमों से हवाई टिकट रद्द दोपहर दो बजे तक 1500 यात्रियों ने ऑनलाइन माध्यमों से टिकट रद्द कराया था। इनमें अधिकतर कनेक्टिंग टिकट शामिल थीं। दुबई, अबुधाबी के लिए भी 13 यात्रियों ने टिकट रद्द कराई है।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 9 जिलों में लू के आसार, पटना के आसमान में बादल; कैसा रहेगा मौसम

पटना जंक्शन से भी कई टिकट रद्द

पटना जंक्शन सहित दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों पर शनिवार को अनारक्षित टिकटों की संख्या में दस प्रतिशत की कमी आई है। यह कमी लंबी दूरी की यात्राओं में आई है। वहीं दिल्ली, सूरत, चंडीगढ़, जम्मूतवी और अहमदाबाद के लिए 500 से अधिक आरक्षित टिकट रद्द कराए गए। बोरिंग रोड से सपरिवार जम्मूतवी की यात्रा टिकट कटा चुके राकेश परमार ने शनिवार को पाटलिपुत्र जंक्शन आकर टिकट रद्द करा लिया।

वहीं ऑनलाइन माध्यमों से सबसे ज्यादा टिकट रद्द कराए गए। इधर पटना से जम्मू और चंडीगढ़ की ओर जरूरी यात्राओं को छोड़कर अन्य यात्राएं लोग टाल रहे हैं। हर दिन पटना जंक्शन पर चार पांच लोग ही इन शहरों के लिए टिकट कटवाने पहुंच रहे हैं । इधर दिल्ली से पटना जंक्शन की ओर आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। माना जा रहा है कि चंडीगढ़ और जम्मू की ओर से यात्री पहले दिल्ली आ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली से पटना की ओर आने वाली ट्रेनों की बोगियों में भीड़ बढ़ी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में मानसून समय से पहले दे सकता है दस्तक, मौसम विभाग ने बताई तारीख
ये भी पढ़ें:पुरुषों से ज्यादा हंसमुख हैं बिहार की महिलाएं, तनाव को कैसे करती हैं कम; पढ़ें