Markaz Taiba new Videos going viral Jihadi propaganda of Lashkar and 313 Brigade is active on social media मरकज तैयबा के वीडियो हो रहे वायरल, लश्कर और 313 ब्रिगेड का जिहादी प्रोपेगेंडा एक्टिव, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Markaz Taiba new Videos going viral Jihadi propaganda of Lashkar and 313 Brigade is active on social media

मरकज तैयबा के वीडियो हो रहे वायरल, लश्कर और 313 ब्रिगेड का जिहादी प्रोपेगेंडा एक्टिव

7 मई को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में मुरीदके स्थित मरकज तैयबा मस्जिद को काफी नुकसान पहुंचाया था। अब सोशल मीडिया पर लश्कर और 313 ब्रिगेड का जिहादी प्रोपेगेंडा एक्टिव हो गया है। मस्जिद के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 08:16 AM
share Share
Follow Us on
मरकज तैयबा के वीडियो हो रहे वायरल, लश्कर और 313 ब्रिगेड का जिहादी प्रोपेगेंडा एक्टिव

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के मुरीदके में स्थित मरकज तैयबा मस्जिद को काफी नुकसान पहुंचाया था। हमले में कई आतंकी मारे भी गए। यह मस्जिद आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाला केंद्र था। अब इस मस्जिद के नए वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो को पाकिस्तान के आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और 313 ब्रिगेड ने अपना खुला समर्थन दिया है।

स्काई न्यूज के मुताबिक, टिकटॉक, यूट्यूब और गूगल जैसे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए वीडियो में लश्कर, 313 ब्रिगेड और मुजाहिद फोर्स जैसे शब्दों का बार-बार उल्लेख किया गया है। इन वीडियो में कई युवकों को हथियारों के साथ सड़कों पर चलते देखा जा सकता है, जबकि एक वीडियो में बच्चों को मस्जिद के अंदर मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेते हुए दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है – “हम छोटे सैनिक हैं और काफिरों से लड़ते हैं।” वीडियो में इस्तेमाल किया गया 313 हैशटैग सीधे तौर पर जिहाद और आतंकी मानसिकता से जुड़ा हुआ है।

कौन है ‘313 ब्रिगेड’

विशेषज्ञों के अनुसार, ‘313 ब्रिगेड’ अल-कायदा की पाकिस्तान में सक्रिय इकाई है, जो कई आतंकी संगठनों का साझा मंच है। इसमें तालिबान, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-झंगवी, हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूह शामिल हैं। टेररिज्म रिसर्च एंड एनालिसिस कंसोर्टियम की वरिष्ठ विश्लेषक मुस्कान सांगवान के मुताबिक, “’313’ संख्या पैगंबर मोहम्मद के उन अनुयायियों की याद दिलाती है जिन्होंने बद्र की लड़ाई में हिस्सा लिया था। यही संख्या इन आतंकियों के लिए ‘प्रेरणा’ बन गई है।”

पहलगाम हमला और भारत का ऐक्शन

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत और दर्जनों घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर के मुखौटा संगठन टीआरएफ ने ली थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया। चार दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष देखने को मिला। अब अमेरिकी की मध्यस्थता के बाद भारत और पाक में सीजफायर हो चुका है।

ये भी पढ़ें:सीजफायर का असली फायदा किसे? भारत ने हर मोर्चे पर बनाई बढ़त, पाक के हाथ क्या लगा
ये भी पढ़ें:बातें अमन की और नीयत में जहर; पाक ने हर बार पीठ पर छुरा घोंपा, इससे पहले कब

सोशल मीडिया पर जिहादी प्रोपेगेंडा

रिपोर्ट में बताया गया कि सोशल मीडिया पर इन आतंकियों की मौजूदगी बेहद सक्रिय है। कई यूजर्स ने अपने TikTok यूज़रनेम में ‘313’ जोड़ा हुआ है और हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। एक वीडियो में यहां तक लिखा गया – “अपने हथियार उठाओ और जंग पर निकलो।”

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और भारत का रुख

पंजाब प्रांत की सरकार (जहां मुरीदके स्थित है) ने भारतीय एयरस्ट्राइक की निंदा की है और आपातकाल घोषित किया है। वहीं पाकिस्तान ने हमेशा की तरह आतंकी कैंपों की मौजूदगी से इनकार किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर खुलेआम हो रही आतंकी गतिविधियों की यह तस्वीर पाकिस्तान की सच्चाई को उजागर करती है — जहां प्रतिबंधित संगठन न सिर्फ खुलेआम काम कर रहे हैं, बल्कि तकनीक और प्रचार का इस्तेमाल करके अपने मकसद को बढ़ावा भी दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।