डीएम के निरीक्षण के बाद सुसज्जित दिख रही विभागों में संचिका
सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों में संचिका को सुसज्जित तरीके से रखने की कवायद शुरू हो गई है। अपने-अपने संभाग के पदाधिकारी व कर्मी पुराने सढ़े-फटे अनावश्क कागजात को...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों में संचिका को सुसज्जित तरीके से रखने की कवायद शुरू हो गई है। अपने-अपने संभाग के पदाधिकारी व कर्मी पुराने सढ़े-फटे अनावश्क कागजात को कार्यालय से निकाल कर आवश्यक कागजात और फाइलों को बेहतर तरीके से रख-रखाव करने में जुट गए हैं। शनिवार को समाहरणालय में विभिन्न संभागों को दिखा गया तो कहीं साफ-सफाई कर संचिकाओं को सुसज्जित तरीके रखा हुआ दिखा। साथ ही कार्यालय चकाचक दिखा। लिपिक अपने कार्यों में व्यस्त दिखे। वहीं कई विभाग में साफ-सफाई चल रही थी। गौर करने वाली बात है कि गुरुवार को में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया था।
इसमें जिला अभिलेखागार, स्थापना शाखा, विकास शाखा आदि विभाग शामिल रहे। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संचिका के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। आगत- पंजी, निर्गत- पंजी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स-समय पत्रों के जरिए निर्देशित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिए गए थे। कार्यालय में ससमय उपस्थिति के साथ दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने के साथ-साथ कार्यालय की साफ- सफाई एवं अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश डीएम ने संबंधित शाखाओं के लिपिक व पदाधिकारियों को दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।