no traffic jam near Patna Junction understand smart city plan of Municipal Corporation Bihar News: पटना जंक्शन के पास अब नहीं लगेगा जाम, नगर निगम का स्मार्ट सिटी प्लान समझिए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsno traffic jam near Patna Junction understand smart city plan of Municipal Corporation

Bihar News: पटना जंक्शन के पास अब नहीं लगेगा जाम, नगर निगम का स्मार्ट सिटी प्लान समझिए

जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर तक सड़क किनारे फुटपाथ पर वेंडिंग कर रहे वेंडरों के कारण आम लोगों के साथ-साथ यातायात पूरी तरह से बाधित है। कबाड़ी मार्केट की जमीन पर बननेवाला वेंडिंग जोन कदमकुआं के वार्ड 38 में बने मॉडल वेंडिंग जोन की तर्ज पर बनेगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, प्रधान संवाददाताMon, 12 May 2025 06:54 AM
share Share
Follow Us on
Bihar News: पटना जंक्शन के पास अब नहीं लगेगा जाम, नगर निगम का स्मार्ट सिटी प्लान समझिए

पटना जंक्शन के पास कबाड़ी मार्केट की जगह पर आधुनिक वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। बुद्धा स्मृति मल्टी लेवेल वाहन पार्किंग के सामने स्थित कबाड़ी मार्केट का सर्वे किया जाएगा। वहां पहले से मौजूद निगम की जमीन की मापी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर आसपास की जमीन लेने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने जमीन की मापी करने का निर्देश दिया है। एक सप्ताह में नगर आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इससे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

कबाड़ी मार्केट की जमीन पर बननेवाला वेंडिंग जोन कदमकुआं के वार्ड 38 में बने मॉडल वेंडिंग जोन की तर्ज पर बनेगा। पटना जंक्शन क्षेत्र पूरी तरह से अव्यवस्थित है। जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर तक सड़क किनारे फुटपाथ पर वेंडिंग कर रहे वेंडरों के कारण आम लोगों के साथ-साथ यातायात पूरी तरह से बाधित है। हर दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चलने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें:Bihar Weather: पटना समेत इन जिलों में लू का येलो अलर्ट, 15 मई को बारिश के आसार

ऐसे में निबंधित वेंडरों के लिए जगह उपलब्ध कराना और वेंडिंग जोन बनाना एक मात्र रास्ता है। नगर आयुक्त ने कबाड़ी मार्केट के पास की जमीन की जांच- करने का निर्देश दिया है। जंक्शन क्षेत्र में 350 से अधिक वेंडर हैं। इसमें से जो निबंधित वेंडर हैं, उन्हें दूसरी जगह ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:वैशाली में NH निर्माण तेज, 18 स्ट्रक्चर पर चला बुलडोजर, पटना का सफर होगा आसान

वेंडिंग जोन से जंक्शन क्षेत्र की सुधरेगी व्यवस्था

पटना जंक्शन क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए पटना स्मार्ट सिटी के तहत मल्टी मॉडल हब और सब-वे का निर्माण किया गया है। यह तभी सफल हो पाएगा जब पटना जंक्शन क्षेत्र में सड़कों पर फैले वेंडरों को व्यवस्थित किया जाए। नगर निगम ने कबाड़ी मार्केट से पहले ही अतिक्रमण हटा चुका है। हालांकि मौजूदा समय में फिर से खाली कराई गई जगह का अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे पहले बुद्धा स्मृति मल्टी लेवल वाहन पार्किंग में वेंडिंग जोन बनाने की योजना थी लेकिन अब इसमें ऑटो वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

चार मॉडल वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव है पारित

नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडरों के लिए वार्ड 14, 30, 58 और 42 में चार वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव निगम की स्थायी सशक्त समिति की बैठक में पहले ही पारित हो चुका है। अब एक और वेंडिंग जोर वार्ड 28 में बनाने की कवायद शुरू की गई है। इसी के तहत जंक्शन के पास कबाड़ी मार्केट की जमीन का सर्वे कराये जाने का निर्णय लिया गया है। सबसे पहले आधुनिक वेंडिंग जोन कदमकुंआ इलाके में बना है। इसमें वेंटरों को जगह भी आवंटित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:हर कोई इंदिरा नहीं हो सकता…भारत-पाक सीजफायर पर सियासत तेज, पटना में लगे पोस्टर