national highway construction in Vaishali travel to Patna will become easier वैशाली में एनएच निर्माण तेज, 18 स्ट्रक्चर पर चला बुलडोजर, पटना का सफर होगा आसान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsnational highway construction in Vaishali travel to Patna will become easier

वैशाली में एनएच निर्माण तेज, 18 स्ट्रक्चर पर चला बुलडोजर, पटना का सफर होगा आसान

एनएच 139 डब्ल्यू फोरलेन के बन जाने के बाद हाजीपुर में जाम से काफी राहत मिलेगी और यात्रा सुगम हो जाएगी, साथ ही दूरी भी काफी कम हो जाएगी। वहीं पर्यटकों के लिए पटना से वैशाली पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, वैशालीSun, 11 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
वैशाली में एनएच निर्माण तेज, 18 स्ट्रक्चर पर चला बुलडोजर, पटना का सफर होगा आसान

नेशनल हाइवे ( NH-139 W) के निर्माण में बाकरपुर-मानिकपुर रोड सेक्शन में बाधक बने भवनों, शेड ,पोल्ट्री फार्म आदि कुल 18 स्ट्रक्चर को आज हटा दिया गया। बीते शनिवार से अभियान चला कर स्ट्रक्चर हटाया जा रहा है। कल तक 92 स्ट्रक्चर हटाए गए थे। आज 18 स्ट्रक्चर हटाए गए, जिसमें कई मकान, शेड और पोल्ट्री फार्म थे, हटा दिए गए। इससे पहले जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में अभियान चला कर लालगंज में एनएच निर्माण के रास्ते आ रहे हैं 67 स्ट्रक्चर हटाए गए।

अब कुल 59 स्ट्रक्चर बच गए हैं, जिन्हें कुछ दिनों के भीतर हटा दिया जाएगा। एनएच 139 डब्ल्यू फोरलेन के बन जाने के बाद हाजीपुर में जाम से काफी राहत मिलेगी और यात्रा सुगम हो जाएगी, साथ ही दूरी भी काफी कम हो जाएगी। वहीं पर्यटकों के लिए पटना से वैशाली पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। एनएच वैशाली में 72 एकड़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्तूप के बगल से गुजरेगा, जिससे पर्यटकों का यहां आना भी आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:2027 तक 4 घंटे में पटना, बजट में सभी जिलों से राजधानी तक 4-लेन सड़क का ऐलान
ये भी पढ़ें:बिहार को यूपी, बंगाल और झारखंड से जोड़ेगा एक्सप्रेस वे; 7 घंटे में काशी-कोलकाता

स्ट्रक्चर को हटाने के लिए कल भी अभियान जारी रहेगा। एसडीएम ऑफिस से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। एनएच निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है और मुआवजे का भुगतान भी हो चुका है। आज दिन भर चले पूरे अभियान के दौरान हाजीपुर के एसडीएम राम बाबू बैठा के साथ कई मजिस्ट्रेट शामिल रहे।