Patna in 4 hours by 2027 Bihar budget announces 4 lane road from all districts to capital 2027 तक 4 घंटे में पटना, बिहार बजट में सभी जिलों से राजधानी तक 4-लेन सड़क का ऐलान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna in 4 hours by 2027 Bihar budget announces 4 lane road from all districts to capital

2027 तक 4 घंटे में पटना, बिहार बजट में सभी जिलों से राजधानी तक 4-लेन सड़क का ऐलान

  • सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य की नदियों पर पुलों की संख्या और उनकी क्षमता में बढोतरी करके यातायात की सुविधाओं में अभूतपूर्व बदलाव लाया है। पहले सरकार ने पटना पहुंचने के लिए पांच घंटे का टारगेट सेट किया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
2027 तक 4 घंटे में पटना, बिहार बजट में सभी जिलों से राजधानी तक 4-लेन सड़क का ऐलान

Bihar Budget 2025: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार का 2025-26 का बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि सरकार इस योजना पर काम कर रही है कि राज्य के किसी भी जिले से चार घंटे में पटना पहुंचा जा सके। इसके तहत सभी जिला मुख्यालयों को फोर लेन सड़क से राजधानी से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में यातायात की सुविधा को हाईटेक बनाने के लिए पहले से ही प्रयास करते आ रहे हैं।

बजट स्पीच में सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य की नदियों पर पुलों की संख्या और उनकी क्षमता में बढोतरी करके यातायात की सुविधाओं में अभूतपूर्व बदलाव लाया है। पहले सरकार ने पटना पहुंचने के लिए पांच घंटे का टारगेट सेट किया। उसे पूरा कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया से 3 माह में उड़ेंगे विमान, 7 शहरों में हवाई अड्डा जल्द; बजट में ऐलान

अब लक्ष्य है कि चार घंटे में राज्य के किसी भी कोने से पटना पहुंचा जाए। साल 2027 तक सरकार इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार की मदद से सभी जिला मुख्यालयों से राजधानी को फोर लेन सड़क से कनेक्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:हाईटेक बाजार समिति, MSP पर दालों की खरीद; बिहार बजट में किसानों को क्या मिला?

ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में महिलाओं के लिए विशेष चिंता बजट में की गयी है। महिलाओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए शहरों में पिंक बस सेवा का परिचालन होगा जिनमें सभी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी। ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में भी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी जाएगी। राज्य के सभी बस स्टैंड का जिर्णोद्धार कर आधुनिक सुविधाएं बहाल की जाएंगी। बस अड्डों को हाईटेक बनाया जाएगा ताकि यात्रा रोचक और सुरक्षित हो सके।

ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी ने पेश किया 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट, सरकार का फोकस एरिया जानें

रोड ट्रांसपोर्ट के साथ हवाई सेवा को भी विकसित किया जाएगा। तीन माह में पूर्णिया एयर पोर्ट से विमान उड़ने लगेंगे। राज्य के सात शहरों में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा।