बिहार में आंधी के साथ आफत की बारिश शुरू, मौसम विभाग का आज इन जिलों में अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में गुरुवार रात को मौसम ने गियर बदला और कई जगहों पर धूल भरी आंधी के साथ बरसात होने लगी। भागलपुर में बिजली गुल हो गई, मुजफ्फरपुर में ओले गिरे तो वैशाली में पेड़ और पोल गिरने से आफत बन आई।

Bihar Weather Today: बिहार में एक बार फिर धूल भरी आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार देर रात मुजफ्फरपुर, वैशाली, भागलपुर समेत कई जिलों में मौसम बिगड़ा। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। आंधी की वजह से वैशाली, भागलपुर में पेड़ और बिजली के पोल गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह तात्कालिक अलर्ट जारी कर सारण, वैशाली, जमुई, बांका, नालंदा और मुंगेर जिले में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कहीं-कहीं बरसात होने के आसार जताए हैं।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पटना, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, गोपालगंज, सीवान और बेगूसराय समेत अन्य जिलों में भी मौसम बिगड़ने की आशंका है। पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में अगले 3-4 दिनों तक आंधी-पानी का सिलसिला बना रहेगा।
मुजफ्फरपुर समेत अन्य जगहों पर गुरुवार को ओलावृष्टि भी हुई। इससे किसानों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है। मुजफ्फरपुर समेत आसपास के इलाकों में 5 से 7 मिलीमीटर बारिश का अनुमान है। दो दिनों तक धूल भरी आंधी और पानी का दौर जारी रहेगा।
भागलपुर में देर रात आई आंधी से शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। आंधी बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़ टूट गए और बिजली के तारों पर गिर गए। भागलपुर जिले में कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। वैशाली जिले में भी पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की सूचना है।
वैशाली में पेड़ गिरने से एक की मौत
जिले में अहले सुबह करीब 3 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। आंधी के साथ हुई बरसात से किसानों को भारी क्षति हुई। हाजीपुर समेत जिले के अन्य हिस्सों में बिजली के पोल और पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ गिरने से घर में सो रहे एक अधेड़ की मौत भी हो गई।