Meerut murder case Wife gagged him lover strangled him then put a snake and covered him with a blanket idea from here पत्नी ने मुंह दबाया, प्रेमी ने गला घोंटा; कैसे आया सांप से डसवाकर मारने का आइडिया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut murder case Wife gagged him lover strangled him then put a snake and covered him with a blanket idea from here

पत्नी ने मुंह दबाया, प्रेमी ने गला घोंटा; कैसे आया सांप से डसवाकर मारने का आइडिया

मेरठ में सौरभ की हत्या की तरह अमित की हत्या भी उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी है। दोनों हत्याओं के लिए रची गई साजिशों ने लोगों को हैरान कर दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने मुंह दबाया, प्रेमी ने गला घोंटा; कैसे आया सांप से डसवाकर मारने का आइडिया

मेरठ में सौरभ के बाद अमित की हत्याकांड का मामला छाया हुआ है। सौरभ की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान ने शव के टुकड़े किए और नीले ड्रम में सीमेंट के घोल के साथ भर दिया था। अमित की हत्या के बाद पत्नी रविता ने उसके बिस्तर पर जहरीला सांप रख दिया। सांप ने मर चुके अमित को दस बार काटा भी था। सांप रखने से पहले सौरभ की तरह अमित को बेहोश किया। इसके बाद पत्नी रविता ने उसका मुंह दबाया ताकि उसकी चीख बाहर तक न जाए और प्रेमी अमरदीप ने गला घोंट दिया। फिर सांप को रखकर कंबल से ढंक दिया। सुबह सभी ने अमित के शव के बगल में सांप को बैठा देखा। अगर पोस्टमार्टम न होता तो इतनी खौफनाक हत्या का पता भी नहीं चलता। पत्नी रविता को इस तरह से हत्या और साजिश का आइडिया पुरानी हिंदी फिल्मों से आया था।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रविता ने सांप से कटवाने और अमित की हत्या की साजिश रची थी। इलाके में सांप निकलने की घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए यह प्लान बनाया था। जब परिजनों ने पोस्टमार्टम की बात कही तो रविता ने हंगामा कर कह दिया कि वह पोस्टमार्टम नहीं होने देगी। हंगामा बढ़ा तो परिजनों ने रविता को यह कहकर शांत करा दिया कि पोस्टमार्टम नहीं करा रहे। हालांकि शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंच गए और मामला खुला गया।

ये भी पढ़ें:मेरठ में एक और मुस्कान, प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल, लाश को सांप से डसवाया
ये भी पढ़ें:हत्या से पहले पति को कहां लेकर गई थी पत्नी रविता?मेरठकांड में नया खुलासा

सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने बताया कि रविता को रील बनाने और फिल्में देखने का शौक है। पूछताछ में रविता ने बताया कि उसने कुछ पुरानी फिल्में देखी थी, जिसमें सांप से कटवाकर हत्या कराई जाती है। रविता ने बताया आसपास के इलाके में कई बार सांप घरों में निकलने और लोगों को काटने की घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए उसने सांप से अमित को कटवाने की साजिश रची। सीओ ने बताया कि अमरदीप ने प्रीतमनाथ निवासी महमूदपुर से मदद मांगी और सांप लाने को कहा। प्रीतमनाथ ने गांव निवासी कृष्णनाथ से सांप लिया और थैले में डालकर बहसूमा में अमरदीप को दिया था। पुलिस ने सांप बेचने वाले सपेरे कृष्णनाथ और सांप अमरदीप को देने वाले प्रीतमनाथ को हिरासत में लिया है। वहीं घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।