मेरठ में एक और मुस्कान, प्रेमी संग मिलकर पति का कत्ल, लाश को सांप से डसवाया, चौंकाने वाला खुलासा
- यूपी के मेरठ में एक मुस्कान सामने आई है। सौरभ हत्याकांड की तरह अमित की पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरजीत के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या की थी। लाश को सांप से डसवाया। सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

यूपी के मेरठ में एक और मुस्कान जैसी कहानी सामने आई है। यहां बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव में अमित की मौत सांप के काटने से नहीं हुई थी, बल्कि पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरजीत के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ कि गला दबाकर हत्या की गई है। दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद रविता और उसके प्रेमी अमरजीत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या की और इसके बाद सर्पदंश से मौत दिखाने के लिए सांप लाश के नीचे दबा दिया था। अमित की हत्या करने के लिए रविता ने ही पूरी प्लानिंग की थी। एक हजार रुपये में सांप खरीदकर लेकर आए थे।
अकबरपुर सादात गांव निवासी अमित की 3 दिन पहले मौत हो गई थी। चारपाई अमित की लाश के नीचे एक सांप दबा हुआ मिला था। चर्चा रही कि सर्पदंश से मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। दूसरी ओर, सपेरा बुलाकर सांप को एक बोतल में बंद किया गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना ली थी। बुधवार रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। खुलासा हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला दबाने और दम घुटने से हुई। पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि दोनों का एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी अमित को हो गई थी और इसी बात को लेकर अमित और रविता के बीच विवाद होता था। रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर अमित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके बाद पूरी योजना के तहत एक हजार रुपये में सांप खरीदा गया था। इसके बाद रात के समय रविता और अमरजीत ने मिलकर अमित का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद अमित की लाश को सांप से डसवाया और सर्पदंश से मौत दिखाकर पूरे मामले को दबाने की साजिश की गई। पुलिस फिलहाल सांप बेचने वाले की तलाश में लगी है।
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित की मौत गला दबाने और दम घुटने से होना बताया गया है। सांप के काटने से मौत की पुष्टि नहीं की गई है। अमित की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरजीत को गिरफ्तार किया गया है।