UP Meerut Woman Killed Husband Strangled claimed snake bite death सर्पदंश से नहीं हुई थी युवक की मौत, पत्नी ने गला दबाकर की हत्या; मरने के बाद लाश पर फेंके सांप ने कई बार काटा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Woman Killed Husband Strangled claimed snake bite death

सर्पदंश से नहीं हुई थी युवक की मौत, पत्नी ने गला दबाकर की हत्या; मरने के बाद लाश पर फेंके सांप ने कई बार काटा

  • मेरठ में बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव में अमित की मौत सांप के काटने से नहीं हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने अमित की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।

Srishti Kunj Thu, 17 April 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
सर्पदंश से नहीं हुई थी युवक की मौत, पत्नी ने गला दबाकर की हत्या; मरने के बाद लाश पर फेंके सांप ने कई बार काटा

मेरठ में बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव में अमित की मौत सांप के काटने से नहीं हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने अमित की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। अकबरपुर सादात गांव निवासी अमित की दो दिन पहले मौत हो गई थी। अमित की लाश चारपाई पर मिली थी और उसके नीचे एक सांप दबा हुआ मिला था। आशंका जताई गई कि सांप के काटने से मौत हुई है।

अमित के परिजनों को कुछ शक था, इसलिए उन्होंने पुलिस के सामने हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्ट कराने की मांग की थी। एसएसपी मेरठ, डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित की मौत गला दबाने और दम घुटने से होना बताया गया है। अमित की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

मुस्कान की तरह रविता ने बेरहमी से पति को मारा

मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से साजिश रचकर सौरभ का कत्ल किया, कुछ उसी तरह का मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां अमित का पूरी प्लानिंग के साथ पहले कत्ल किया गया और उसके बाद सर्पदंश से मौत होने की साजिश रची गई। इसके लिए एक सांप लाकर अमित की लाश पर फेंका गया।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर अमित की हत्या करने का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरु की। खुलासा हुआ कि अमित की पत्नी रविता के अवैध संबंध हैं और उसने प्रेमी से मिलकर अमित की हत्या की। एसएसपी ने बताया कि रविता और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका के लिए मां की हत्या करने वाले को नहीं कोई दुख, घुड़की देकर बोला- मैं सत

अकबरपुर सादात गांव में दो दिन पहले अमित नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। चारपाई पर अमित की मौत हुई थी और वहीं पर लाश के नीचे सांप दबा मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। बुधवार शाम को आई अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। खुलासा हुआकि अमित की मौत सांप के काटने सेनहीं, बल्कि गला दबाने के कारण हुई है। इसके बाद अमित की हत्या की साजिश का खुलासा हो गया।

पुलिस की मानें तो अमित की गला दबाकर हत्या की गई और इसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ सांप को अमित की लाश के नीचे रखा गया। ऐसे में सांप ने अमित को कई बार काटा। पूरे प्रकरण को सांप के काटने से मौत का दिखाने की साजिश की गई। इस मामले में पुलिस ने रात को अमित की पत्नी रविता और गांव निवासी दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। वारदात के पीछे रविता के अवैध संबंधों की बात आई है।