Groom Bride side people beaten up for not getting silver bowl in Tilak ceremony तिलक में चांदी का कटोरा नहीं मिला तो दूल्हा पक्ष का बवाल, जमकर चले लात-घूंसे; शादी भी तोड़ी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Groom Bride side people beaten up for not getting silver bowl in Tilak ceremony

तिलक में चांदी का कटोरा नहीं मिला तो दूल्हा पक्ष का बवाल, जमकर चले लात-घूंसे; शादी भी तोड़ी

पटना जिले के धनरुआ में तिलक समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई। चांदी का कटोरा उपहार में नहीं मिलने पर दूल्हे वालों ने बवाल काट दिया और शादी भी तोड़ दी। मामला पुलिस तक पहुंच गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, धनरुआ (पटना)Fri, 18 April 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
तिलक में चांदी का कटोरा नहीं मिला तो दूल्हा पक्ष का बवाल, जमकर चले लात-घूंसे; शादी भी तोड़ी

बिहार के पटना जिले में तिलक समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच बवाल मच गया। मामला धनरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। तिलक में चांदी का कटोरा नहीं मिलने पर दूल्हा पक्ष के लोगों ने हंगामा कर दिया। फिर वर-वधू पक्ष के लोगों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। देखते ही देखते, शादी का माहौल अखाड़े में तब्दील हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए। दूल्हे के परिजन ने शादी भी तोड़ दी।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात को गांव के एक घर में तिलक समारोह का आयोजन किया गया। शादी 20 अप्रैल को होनी थी। कादिरगंज के एक गांव से दुल्हन पक्ष के लोग तिलक चढ़ाने दूल्हे के यहां आए। दुल्हन पक्ष की ओर से जो उपहार लाए गए, उसमें चांदी का कटोरा नहीं होने पर दूल्हे वाले भड़क गए। फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें:शादी में खर्च हुए 2 करोड़, दूल्हा निकला समलैंगिक, दुल्हन बोली- ससुर की नीयत खराब
ये भी पढ़ें:शादी से 12 दिन पहले दुल्हन और मां की हत्या, सनकी आशिक ने खुद को भी गोली मारी

आरोप है कि वर पक्ष के लोगों ने तिलक में चढ़ाए जाने के लिए लाई गई बाइक समेत अन्य कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने शादी करने से भी मना कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि कन्या पक्ष से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।