Pat Cummins admit SRH were too short in terms of runs the wicket was hard to bat that is why Sunrisers Hyderabad lost पैट कमिंस ने इनके सिर फोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद की हार का ठीकरा, बोले- आप उम्मीद करते हैं कि…, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Pat Cummins admit SRH were too short in terms of runs the wicket was hard to bat that is why Sunrisers Hyderabad lost

पैट कमिंस ने इनके सिर फोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद की हार का ठीकरा, बोले- आप उम्मीद करते हैं कि…

  • मुंबई इंडियंस के हाथों सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। तूफानी बल्लेबाजों से सजी टीम 161 रन ही बना पाई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। ये बात SRH के कप्तान पैट कमिंस ने भी मानी है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
पैट कमिंस ने इनके सिर फोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद की हार का ठीकरा, बोले- आप उम्मीद करते हैं कि…

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने माना है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच वैसी नहीं थी, जैसी अक्सर होती है। पैट कमिंस ने स्वीकार किया है कि इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था। हैदराबाद की टीम जैसे-तैसे 162 रनों तक पहुंची और इस 163 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया। पैट कमिंस ने हार के कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि बल्लेबाजी में कुछ रन शॉर्ट रह गए, जिसके चलते टीम हारी। ट्रैविस हेड 29 गेंदों में सिर्फ 28 रन बना सके और अभिषेक शर्मा ने भी संघर्ष किया। हेनरिक क्लासेन भी इस पिच पर फेल रहे।

पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "यह सबसे आसान पिच नहीं थी। कुछ रन बोर्ड पर कम थे, हम बल्ले से कुछ और रन बनाना चाहते थे। मुश्किल विकेट, जब आप यहां आते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि यह वास्तव में फ्लूएंट और फास्ट होगी, लेकिन ऐसा नहीं था। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हमारे कई हिटिंग जोन्स को बंद कर दिया। मुझे लगा कि हमने अपने सभी बेस कवर कर लिए हैं, 160 के साथ आपको लगता है कि आप थोड़े कम हैं। हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया।"

ये भी पढ़ें:GT को IPL के बीच में करना पड़ा टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी को 75 लाख में खरीदा

उन्होंने आगे कहा, "हमें लगा कि हमें विकेट चाहिए, हमारे पास डेथ बॉलिंग के लिए बहुत कुछ था, हम जानते थे कि इम्पैक्ट प्लेयर 1-2 ओवर गेंदबाजी करेगा, इसलिए हमने राहुल को चुना। फाइनल में जगह बनाने के लिए आपको घर से बाहर अच्छा खेलना होगा, दुर्भाग्य से इस सीजन में अब तक यह क्लिक नहीं हुआ है, हमारे पास एक छोटा ब्रेक है और हम फिर से खेलेंगे। हम हर गेम का आकलन करने के बारे में बात करते हैं, लड़कों ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया और लापरवाही से हिटिंग नहीं की, अगला गेम घर पर है और हम उस स्थान को अच्छी तरह से जानते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।