Amrita Rao Sister Preetika Rao Slams Beintehaa Co Actor Harshad Arora And Said who sleeps with every woman 'ना जाने कितनी महिलाओं के साथ सो चुका...' अमृता राव की बहन प्रतीका ने को-एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, वायरल हुआ चैट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAmrita Rao Sister Preetika Rao Slams Beintehaa Co Actor Harshad Arora And Said who sleeps with every woman

'ना जाने कितनी महिलाओं के साथ सो चुका...' अमृता राव की बहन प्रतीका ने को-एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, वायरल हुआ चैट

  • प्रतीका और हर्षद की जोड़ी को टीवी शो 'बेइंतहा' में काफी पसंद किया गया था। इसमें उनके अलावा शिवांगी जोशी, सुचित्रा पिल्लई नावेद असलम जैसे कई और सितारे थे। इसके अलावा प्रतीका इसके बाद प्रतीका 'लव का है इंतजार' और 'लाल इश्क' जैसे शोज में दिखीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
'ना जाने कितनी महिलाओं के साथ सो चुका...' अमृता राव की बहन प्रतीका ने को-एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, वायरल हुआ चैट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रतीका राव छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। प्रतीका ने कई हिट शोज में काम किया है। इसी बीच अब प्रतीका ने टीवी के जाने माने एक्टर और उनके को-एक्टर हर्षद अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रतीका ने 'बेइंतहा' को-एक्टर हर्षद अरोड़ा को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। हाल ही में प्रतीका की एक फैन हर्षद संग उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे, जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी भड़क गई हैं।

प्रतीका का चैट हुआ वायरल

दरअसल, गुरुवार को, रेडिट पर प्रीतिका राव की इंस्टाग्राम यूजर के साथ चैट का कथित स्क्रीनशॉट सामने आया। स्क्रीनशॉट में प्रीतका को हर्षद के साथ अपने वीडियो शेयर करने के लिए यूजर की आलोचना करते हुए देखा जा सकता है, और अपने पूर्व को-एक्टर के बारे में कुछ गंभीर दावे भी करते हुए देखा जा सकता है। प्रतीका अरोड़ा की चैट सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई बवाल मच गया। ये चैट प्रतीका और उनके फैन के बीच की है। इस वायरल चैट में प्रतीका ने लिखा- 'शर्म आनी चाहिए आपको! इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए, जबकि मैंने आपसे बार-बार रिक्वेस्ट किया है कि आप मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करें जो ना जाने इंडस्ट्री की कितनी महिलाओं के साथ सोया है!'

प्रतीका राव

इसका फल तुम्हें जरूर मिलेगा

प्रतीका यहीं नहीं रुकी। उन्होंने आगे कहा, ''बेइंतहा' में हमारे 95% सीन्स बिना टच के थे और 5% सीन्स ही वैसे थे। मेरी मर्जी के खिलाफ पोस्ट कर रहे हो, मेरी बातों को ध्यान से सुन लो कि तुम इससे अपना कर्मा ही खराब कर रहे हो। तुम जो भी कर रहो हो मेरी मर्जी के खिलाफ कर रहे हो। ये कर्मा तुम्हारा है और इसका फल तुम्हें जरूर मिलेगा।' आपको बता दें कि प्रतीका और हर्षद की जोड़ी को टीवी शो 'बेइंतहा' में काफी पसंद किया गया था। इसमें उनके अलावा शिवांगी जोशी, सुचित्रा पिल्लई नावेद असलम जैसे कई और सितारे थे। इसके अलावा प्रतीका इसके बाद प्रतीका 'लव का है इंतजार' और 'लाल इश्क' जैसे शोज में दिखीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।