मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत में काफी अहम भूमिका निभाई। विल जैक्स ने पहले गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड और ईशान किशन का विकेट झटका। हेड 28 और ईशान ने दो रन बनाए। विल जैक्स ने 3 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 26 गेंद में 36 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छी लय में नजर आए। पिछले दो मैचों में महंगे रहे जसप्रीत बुमराह ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और खतरा बन रहे हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड किया। हेनरिक ने 28 गेंद में 37 रन की पारी खेली। बुमराह ने इससे पहले बेंगलुरु के खिलाफ 29 रन दिए थे और दिल्ली के खिलाफ एक विकेट लेकर 44 रन लुटाए थे।
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा (26) के आउट होने के बाद विल जैक्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 25 गेंद में 37 रन जोड़े। रयान रिकल्टन ने 23 गेंद में 31 रन की पारी खेली। वह मैच के दौरान आउट होने के बाद पवेलियन लौट गए थे लेकिन वो नो बॉल थी, जिसके बाद उन्हें फिर से मैदान के अंदर बुलाया गया था। रिकल्ट ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए।
मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा लगातार मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवरों में रिटायर्ड आउट होने के बाद से तिलक अलग लय में नजर आ रहे हैं और दो फिफ्टी भी लगा चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तिलक अंत तक टिके रहे। उन्होंने 17 गेंद में 21 रन बनाए। तिलक ने विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के दौरान चोट से जूझ रहे थे। आठवें ओवर में हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करने के दौरान टखने में समस्या हुई और वह लगड़ाते हुए नजर आए। हालांकि पट्टी करवाने के बाद उन्होंने फिर से गेंदबाजी की और अगली ही गेंद पर मुंबई इंडियंस को अभिषेक शर्मा के रूप में पहली सफलता दिलाई। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में एक विकेट लेकर 42 रन दिए।