Latest IPL 2025 Points Table Mumbai Indians at 7th position and Sunrisers Hyderabad remains at 9th spot DC at top IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस को फायदा, सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका; अब ये टीमें हैं टॉप 4 में, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Latest IPL 2025 Points Table Mumbai Indians at 7th position and Sunrisers Hyderabad remains at 9th spot DC at top

IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस को फायदा, सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका; अब ये टीमें हैं टॉप 4 में

  • IPL 2025 Points Table में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करके अपनी मजबूती नंबर सात पर हासिल कर ली है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी 9वें स्थान पर ही विराजमान है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस को फायदा, सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका; अब ये टीमें हैं टॉप 4  में

IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 33वें लीग मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, मुंबई इंडियंस को इस बात का फायदा जरूर हुआ कि वे अपने आधे फेज के बाद मजबूती के साथ सातवें पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद हार के बाद नौवें स्थान पर जरूर है, लेकिन टीम पांच मुकाबले हार चुकी है। यहां से आगे की राह हैदराबाद की टीम के लिए बहुत ज्यादा कठिन होने वाली है।

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स है, जो एकमात्र टीम है, जिसने 10 अंक 6 मैचों में ही हासिल कर लिए हैं। दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटन्स है, जिसने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और टीम के खाते में 8 अंक हैं। इतने ही अंक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के खाते में भी हैं, लेकिन टीम का नेट रन रेट जीटी के मुकाबले कमजोर है। वहीं, पंजाब किंग्स का भी यही हाल है, जो 6 में से चार मैच जीत चुकी है, लेकिन नेट रन रेट में जीटी और आरसीबी से पीछे है।

ये भी पढ़ें:वानखेड़े में मुंबई को इन 5 धुरंधर ने दिलाई दमदार जीत, हैदराबाद के पसीने छूटे

पॉइंट्स टेबल में पांचवीं टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है। एलएसजी ने भी सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट की वजह से टीम टॉप 4 से बाहर है। छठे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने सात में से तीन मैच जीते हैं और चार मुकाबले हारे हैं। मुंबई इंडियंस ने भी सात में से तीन ही मैच जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट केकेआर का एमआई से बेहतर है। आठवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने सात में 2 मैच जीते हैं। इतने ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी सात मैचों में जीते हैं। चेन्नई भी दो ही जीत सात मैचों में दर्ज कर पाई है, जो सबसे आखिरी पायदान पर है।

Latest IPL 2025 Points Table

नंबरटीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेअंकनेट रन रेट
1.दिल्ली कैपिटल्स65110+0.744
2.गुजरात टाइटंस6428+1.081
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु6428+0.672
4.पंजाब किंग्स6428+0.172
5.लखनऊ सुपर जायंट्स7438+0.086
6.कोलकाता नाइट राइडर्स7346+0.547
7.मुंबई इंडियंस7746+0.239
8.राजस्थान रॉयल्स7254-0.714
9.सनराइजर्स हैदराबाद7254-1.217
10.चेन्नई सुपर किंग्स7254-1.276

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।