bseb bihar board 10th compartment exam apply for bihar board matric compartment and special exam Bihar Compartment exam: बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2 मई से, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़bseb bihar board 10th compartment exam apply for bihar board matric compartment and special exam

Bihar Compartment exam: बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2 मई से

Bihar Compartment exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा मैट्रिक परीक्षा 2025 के वैसे विद्यार्थी जो किसी एक विषय या दो विषयों या अंग्रेजी सहित तीन विषयों में फेल हो गए हों तो वे पास होने तक लगातार तीन अवसर ले सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताFri, 18 April 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Compartment exam: बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2 मई से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा दो मई से शुरू होगी और 7 मई तक चलेगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 बजे तक चलेगी।

पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा होगी। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पहले की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी। इस अनुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थी 3 मई की प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत और 5 मई को प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

बोर्ड ने कहा है कि दृष्टिबाधित वैसे परीक्षार्थी जो परीक्षा में लिखने में असमर्थ हैं, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उन्हें नन मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। इससे संबंधित सूचना समिति कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाएगी।

बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा 2025 के वैसे विद्यार्थी जो मातृभाषा (एमआईएल), द्वितीय भारतीय भाषा (एसआईएल) व अनिवार्य विषय - विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व ऐच्छिक विषय में से अंग्रेजी को छोड़कर किसी एक विषय या दो विषयों या अंग्रेजी सहित तीन विषयों में फेल हो गए हों तो वे पास होने तक लगातार तीन अवसर ले सकते हैं। प्रथम अवसर बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का है।