मैं तो जाऊंगा; मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मिलेंगे राज्यपाल बोस, सीएम ममता की सलाह मानने से इनकार
- Murshidabad violence updates: वक्फ ऐक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए राज्यपाल बोस हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इससे पहले सीएम ममता ने उन्हें अपना दौरा रद्द करने की सलाह दी थी।

वक्फ ऐक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा ने राज्य की राजनीति में लगातार तेल किया हुआ है। हिंसा प्रभावित क्षेत्र में राज्यपाल सी वी बोस के दौरे की खबर आते ही सीएम ममता बनर्जी ने उनसे अपना दौरा रद्द करने की अपील की थी लेकिन राज्यपाल बोस ने मुख्यमंत्री की सलाह को दरकिनार करते हुए गुरुवार को ऐलान किया कि वह शुक्रवार से मालदा और मुर्शिदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे।
राजभवन में अपने आगामी कार्यक्रम को लेकर मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल सीवी बोस ने कहा, "हिंसा ग्रस्त क्षेत्र की सही और जमीनी जानकारी लेने के लिए मैं स्वयं वहां जाऊंगा.. कुछ क्षेत्रों का दौरा करूंगा और वहां पीड़ित लोगों से मुलाकात करूंगा।"
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दौरा टालने को लेकर जब राज्यपाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम ममता के अनुरोध को पूरी गंभीरता के साथ लिया जाएगा लेकिन मुर्शिदाबाद के पीड़ितों, विशेषकर महिलाओं से मिलने के लिए और स्थिति का सही आकलन करने के लिए मुझे वहां जाना ही होगा।
राज्यपाल ने कहा कि हिंसा प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने उनसे मुलाकात की थी। इसमें उन्होंने अनुरोध किया कि उन क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल की तैनाती लगातार बनी रहनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने वहां पर शिविर बनाने की भी बात की है। राज्यपाल ने कहा, "इस मामले की सभी पहलुओं पर उच्चतम जांच की जानी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ राजभवन के कर्मचारियों ने राज्यपाल के आगामी दौरे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह पहले गुरुवार की शाम को ही दौरे पर जाने वाले थे लेकिन कुछ काम की वजह से यह नहीं हो सका। अधिकारीयों ने बताया, "राज्यपाल कल सुबह मालदा के लिए रवाना होंगे और उन शिविरों का दौरा करेंगे जहां मुर्शिदाबाद से आए शरणार्थी रह रहे हैं। इसके बाद वह मुर्शिदाबाद के दंगा प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे और शुक्रवार रात या शनिवार सुबह वापस लौटेंगे।’’
हिंसा पर रिपोर्ट तैयार करेंगे राज्यपाल
हिंसा को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करने की खबरों पर राज्यपाल ने कहा कि यदि हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में शांति बहाल हो जाती है तो इसकी सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी। एक बार जब मुझे अहसास हो जाएगा कि शांति बहाल हो गई है, तो मैं सबसे खुश व्यक्ति होऊंगा और फिर उसी के अनुसार अपनी रिपोर्ट तैयार करूंगा।