Russia rejects Ukraine charges that Russian military attacked Indian firms warehouse in Kyiv भारतीय फार्मा गोदाम पर न हमला किया है, न हमले की कोई योजना है; रूस ने यूक्रेन पर ही जड़े आरोप, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Russia rejects Ukraine charges that Russian military attacked Indian firms warehouse in Kyiv

भारतीय फार्मा गोदाम पर न हमला किया है, न हमले की कोई योजना है; रूस ने यूक्रेन पर ही जड़े आरोप

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यूक्रेनी दूतावास ने शनिवार को आरोप लगाया कि रूस भारत के साथ विशेष मित्रता का दावा तो करता है, लेकिन वह यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को जानबूझकर निशाना बना रहा है।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय फार्मा गोदाम पर न हमला किया है, न हमले की कोई योजना है; रूस ने यूक्रेन पर ही जड़े आरोप

रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के उन आरोपों को खारिज किया कि रूसी सेना ने कीव में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हमला किया। रूसी दूतावास ने आशंका जताई है कि यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइल भारतीय फार्मा कंपनी ‘कुसुम’ के गोदाम पर गिरी होंगी जिससे आग लग गई। भारत में यूक्रेनी दूतावास ने शनिवार को कहा था कि रूसी मिसाइल ने भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम को निशाना बनाया और मॉस्को यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को ‘‘जानबूझकर’’ निशाना बना रहा है।

नयी दिल्ली में यूक्रेन के दूतावास द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में, रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने 12 अप्रैल को कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर न तो हमला किया और न ही हमला करने की कोई योजना बनाई। इसने कहा कि रूसी विमानों ने उस दिन मानव रहित हवाई यानों (यूएवी) को निशाना बनाया और मिसाइल बलों ने यूक्रेनी सेना के एक विमानन संयंत्र के अलावा एक हवाई क्षेत्र और बख्तरबंद वाहन मरम्मत तथा यूएवी असेंबली कार्यशालाओं को पूरी तरह से अलग स्थान पर निशाना बनाया।

रूस ने कहा हमने कभी निशाना नहीं बनाया

रूसी दूतावास ने कहा, ‘‘घटना की सबसे संभावित वजह यह है कि यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइलों में से एक कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर गिर गई, जिससे उसमें आग लग गई।’’ इसने कहा, ‘‘इसी तरह के मामले पहले भी हो चुके हैं, जब यूक्रेनी वायु रक्षा इंटरसेप्टर अपने लक्ष्यों को भेदने में विफल रहे और घटिया तरीके से संचालित इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों के कारण शहरी क्षेत्रों में गिर गए।’’ दूतावास ने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने अपने ‘विशेष सैन्य अभियान’ के दौरान कभी भी नागरिक प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया है।

ये भी पढ़ें:टैरिफ के बाद एक और मोर्चे पर नरम पड़े ट्रंप, यूक्रेन को सैन्य मदद अब ऋण नहीं
ये भी पढ़ें:'मीट ग्राइंडर’ बना यूक्रेन युद्ध!रूस पर सवाल के जवाब में भड़के अमेरिका की दो टूक
ये भी पढ़ें:आंसुओं में डूबे थे यूक्रेनी, रूस ने लगातार दूसरे दिन गिराई मिसाइल;सबसे बड़ा हमला
ये भी पढ़ें:आकर देखिए तो सही तबाही का मंजर; जेलेंस्की ने ट्रंप से यूक्रेन आने की लगाई गुहार

यूक्रेनी दूतावास ने लगाए थे आरोप

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यूक्रेनी दूतावास ने शनिवार को आरोप लगाया कि रूस भारत के साथ ‘‘विशेष मित्रता’’ का दावा तो करता है, लेकिन वह यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को जानबूझकर निशाना बना रहा है। यूक्रेनी दूतावास ने कहा था, ‘‘आज एक रूसी मिसाइल ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर हमला किया।’’इसने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत के साथ ‘विशेष मित्रता’ का दावा करते हुए मॉस्को जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है - बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाओं को नष्ट कर रहा है।’’