Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsCar Accident on Farrukhabad Road Injures Three Including Municipal EO
सड़क हादसे में ईओ समेत तीन घायल
Kannauj News - छिबरामऊ में कैंची धाम से लौटते समय, नगरपालिका के ईओ सुनील कुमार सिंह की कार फर्रुखाबाद रोड पर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में ईओ, उनकी पत्नी और चालक नंदलाल घायल हो गए, लेकिन सभी की चोटें गंभीर...
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 18 April 2025 12:45 AM

छिबरामऊ, संवाददाता। कैंची धाम से वापस लौटते समय रास्ते में फर्रुखाबाद रोड पर कार डिवाइडर से टकरा जाने से नगरपालिका के ईओ समेत तीन लोग घायल हो गए। हालांकि तीनों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं, लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। नगरपालिका परिषद छिबरामऊ के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ कैंची धाम गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय फर्रुखाबाद रोड पर देर रात उनकी गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे ईओ उनकी पत्नी और उनकी गाड़ी के चालक नंदलाल को चुटहिल हो गए। जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।