अवैध खनन बर्दाश्त नहीं,पूरे कागजात के साथ करें कारोबार
साहिबगंज में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पंकज मिश्रा ने अवैध पत्थर खनन पर रोक लगाने के लिए नियमित जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बिना वैध दस्तावेजों के कारोबार नहीं होने दिया...

साहिबगंज। अवैध पत्थर खनन को रोकने के लिए विभाग नियमित रूप से जांच कर कार्रवाई करें । किसी भी परिस्थिति में बिना कागजात व वैद्य दस्तावेज के पत्थर कारोबार करने नहीं दिया जाएगा। इससे राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान होता है। बदनामी अलग होती है। उपरोक्त बातें झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पंकज मिश्रा ने गुरुवार को कही है । उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन की जानकारी लेते रहे। अगर कहीं से भी थोड़ी भी गड़बड़ी की सूचना मिले तो तुरंत कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि पत्थर कारोबारी आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना कारोबार करें , ताकि उन्हें भविष्य में कोई परेशानी ना हो । उन्होंने कहा कि इस जिला में किसी भी स्थिति में माफिया तत्वों का चलने नहीं दिया जाएगा । अगर कोई भी अपराधी कारोबारी या व्यवसाइयों को परेशान करने का प्रयास करेगा तो उनके खिलाफ प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी । इससे पहले पंकज मिश्रा रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी एवं जिले की समस्याओं पर लंबी बातचीत की । झामुमो के वरीय नेता पंकज मिश्रा ने कहा कि कि साहिबगंज जिले की विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शीघ्र मंजूरी मिलेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्षेत्र के विकास के लिए गंभीर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।