रटौल में घर-घर वितरित किए गए डस्टबिन
Bagpat News - चांदीनगर, संवाददाता।रटौल में घर-घर वितरित किए गए डस्टबिनरटौल में घर-घर वितरित किए गए डस्टबिनरटौल में घर-घर वितरित किए गए डस्टबिनरटौल में घर-घर व

रटौल नगर पंचायत को स्वच्छ और आदर्श कस्बा बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। गुरुवार को नगर पंचायत की ओर से मौहल्ला हवेली में घर-घर जाकर डस्टबिन वितरित किए गए। नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को सफाई रखने की शपथ भी दिलाई गई।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विरज सिंह त्रिपाठी ने बताया कि कस्बे को साफ-सुथरा और कूड़ा मुक्त बनाने के लिए नगर पंचायत की ओर से हर घर में डस्टबिन दिए जा रहे हैं, ताकि लोग कूड़ा इधर-उधर न फेंकें और उसे निर्धारित स्थान पर ही डालें। बताया कि लोगों को कूड़ा निस्तारण और उससे खाद बनाने की जानकारी भी दी जा रही है। बताया गया कि वे घर पर ही कूड़े से खाद तैयार कर सकते हैं, जो पेड़-पौधों के लिए उपयोगी होगी। नगरवासियों को समझाया गया कि वे अपने घरों का कूड़ा डस्टबिन में ही डालें और जब कूड़ा गाड़ी आए तो उसे उसमें ही निस्तारित करें। साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि घरों में कूड़ा इकट्ठा न होने दें और कहीं भी पानी जमा न होने दें, ताकि गंदगी और मच्छरों से बचा जा सके। मौके पर सभासद उबैद उल्ला ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और मोहल्ले में डस्टबिन वितरण में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।