Bagpat Municipality Council Members Accuse Executive Officer of Mismanagement and Corruption सभासदों ने ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBagpat Municipality Council Members Accuse Executive Officer of Mismanagement and Corruption

सभासदों ने ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Bagpat News - बागपत, संवाददाता।सभासदों ने ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शनसभासदों ने ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शनसभासदों ने ईओ क

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 18 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
सभासदों ने ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

नगर पालिका परिषद बागपत के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाये हैं। गुरुवार को सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा प्रदर्शन करने के बाद डीएम को एक मांग पत्र सौंपकर ईओ पर कार्यवाही की मांग की।

सभासदों ने आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में भी नगर क्षेत्र में लगे अधिकांश वाटर कूलर या तो बंद पड़े हैं या खराब स्थिति में हैं। इनसे निकलने वाला पानी पीने योग्य नहीं है। जबकि बोर्ड की अनुमति के बिना ईओ ने विकास मद में आई लाखों रुपये की राशि से वाटर कूलर ठीक कराने की बजाय अपने निजी कार्यालय और आवास पर खर्च कर दिए। सभासदों ने बताया कि ईओ द्वारा एक विवादित फर्म ‘सनराइज को बोर्ड की मंजूरी के बगैर टेंडर देकर काम सौंपा गया है और उससे आठ लोगों की सैलरी निकाली जा रही है। सभासदों ने यह भी कहा कि ईओ बिना अध्यक्ष की अनुमति के मुख्यालय छोड़कर चले जाते हैं और आम जनता तथा जनप्रतिनिधियों पर रोब ग़ालिब करने के लिए गनर रखते हैं। यह आचरण प्रशासनिक गरिमा के विपरीत है। सभासदों ने डीएम से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर ईओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर सभासद संजय रुहेला, इरफान अख्तर, तालिब कुतबी, श्रीपाल कश्यप, मेहबूब राणा, सहदेव, निगम शर्मा, रुकसार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

------------

कोट -

ईओ की लापरवाही के कारण विकास कार्य रुके हुए हैं। नाले सफाई का टेंडर अभी तक नहीं छोड़ा गया है। अबकी बार मौसम विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी में अधिक बारिश होने का अनुमान है। वाटर कूलर खराब पड़े हुए है, विकास का पैसा जनहित में खर्च किया जाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

एडवोकेट राजुद्दीन, चेयरमैन नगर पालिका परिषद बागपत

------------

कोट -

नियमानुसार कार्य किए जाने से ये हड़बड़ी हो रही है। वाटर कूलरों की मरम्मत की जा रही हैं। मैं नियम के अनुसार कार्य करना चाहता हूं। विकास के लिए आई राशि जनता के लिए खर्च की जाएगी।

केके भड़ाना ईओ नगर पालिका परिषद बागपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।