Agriculture Department Provides 50 Subsidy on Dhaincha Seeds for Farmers किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि विभाग दे रहा ढेंचा बीज, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAgriculture Department Provides 50 Subsidy on Dhaincha Seeds for Farmers

किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि विभाग दे रहा ढेंचा बीज

Amroha News - कृषि विभाग किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर ढेंचा बीज दे रहा है। विभाग के पास 240 कुंतल बीज उपलब्ध है, जिसकी कीमत 11,685 रुपये कुंतल है। किसान 54 रुपये प्रति किलो की दर से बीज ले सकते हैं। ढेंचा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 18 April 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि विभाग दे रहा ढेंचा बीज

किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि विभाग ढेंचा बीज दे रहा है। किसान भी हरी खाद के लिए ढेंचा की बुवाई करते हैं। किसानों को देने के लिए कृषि विभाग के पास 240 कुंतल ढेंचा का बीज उपलब्ध है। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर ढेंचा का बीज उपलब्ध कराया जा रहा हैं। किसान ढेंचा की बुवाई कर बड़ा होने पर खेत में जुताई कर देता है। इससे किसान के खेत को हरी खाद उपलब्ध हो जाती है और फसलों का उत्पादन बढ़ता है। काफी किसान हरी खाद के लिए ढेंचा की बुवाई करते हैं। विभाग के पास 240 कुंतल बीज है और सभी सरकारी बीज भंडार पर उपलब्ध है। ढेंचा की कीमत करीब 11,685 रुपये कुंतल है। किसानों को 54 रुपये प्रति किलो की दर से बीच दिया जाएगा।

पोस मशीन पर किसान का अंगूठा लगवाने के बाद ढेंचा का बीज दिया जा रहा है। किसान भी 50 प्रतिशत पैसा देकर ढेंचा अपने खेत में बुवाई के लिए ले रहे हैं। एक किसान को एक हेक्टेयर के लिए करीब 40 किलो ढेंचा का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर ढेंचा का बीज कृषि विभाग दे रहा है। सभी सरकारी बीज भंडार पर ढेंचा का बीज उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।