छोटे एनर्जी शेयर का बड़ा कमाल, 1 साल में 1,964% का रिटर्न, अब बोनस देने की तैयारी
- Bonus Share: पिछले 1 साल में उज्जास एनर्जी लिमिटेड ने 1,964% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 5 साल में इस एनर्जी स्टॉक ने 14,600% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Bonus Share: उज्जास एनर्जी लिमिटेड के शेयर एक स्मॉल-कैप का मल्टीबैगर शेयर है। इसने 5 साल में 14,600% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया है कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 19 अप्रैल 2025 (शनिवार) को बोनस शेयर जारी करने पर चर्चा करेंगे। यह कदम सेबी के नियमों के तहत न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (MPS) पूरा करने के लिए उठाया जा रहा है। गुरुवार को उज्जास एनर्जी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 447.60 रुपये पर पहुंचे थे।
बोर्ड मीटिंग का मुख्य एजेंडा
1. बोनस शेयर जारी करना: सार्वजनिक शेयरधारकों को बोनस शेयर देकर SEBI के नियम 19(2)(b), 19A (SCRR) और रेगुलेशन 38 (LODR) का पालन सुनिश्चित करना। बोनस शेयर मौजूदा शेयरधारकों को मुफ्त में दिए जाते हैं। उदाहरण: 1:1 बोनस पर हर 1 शेयर के बदले 1 अतिरिक्त शेयर मिलता है।
2. EGM की तैयारी: EGM के लिए जांचकर्ता की नियुक्ति करना। बुक क्लोजर तिथि और ई-वोटिंग की कट-ऑफ तिथि तय करना। EGM का नोटिस (तारीख, समय, स्थान) बनाना।
कंपनी के पिछले बोनस इश्यू
कंपनी ने पिछला बोनस सितंबर 2023 में दिया था। इसने हर 4 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर जारी किया था। भारत के सोलर एनर्जी सेक्टर में अग्रणी इस कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी। इसका मुख्य कार्य सोलर EPC (इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण), UJAAS ब्रांड के तहत रिन्युएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराना है।। क्षमता: 14 MW का इंस्टॉल्ड बेस, 235 MW से अधिक सोलर प्लांट्स विकसित।
विविधता: ट्रांसफार्मर निर्माण और इलेक्ट्रिक वाहन (ई-स्पा ब्रांड) में भी उपस्थिति।
14,600% का मल्टीबैगर रिटर्न
लाइव मिंट के मुताबिक पिछले 1 साल में उज्जास एनर्जी लिमिटेड ने 1,964% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 5 साल में इस एनर्जी स्टॉक ने 14,600% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अप्रैल 2025 में अब तक 15% की बढ़त (मार्च में 18% गिरावट के बाद) और फरवरी में 7% उछाल (जनवरी में 18.5% गिरावट के बाद) दर्ज की है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)