silver and share market faltered in front of the pace of gold price reached close to rs 1 lakh from rs 47000 सोने की रफ्तार के आगे चांदी-शेयर मार्केट पस्त, ₹47000 से ₹1 लाख के करीब पहुंचा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़silver and share market faltered in front of the pace of gold price reached close to rs 1 lakh from rs 47000

सोने की रफ्तार के आगे चांदी-शेयर मार्केट पस्त, ₹47000 से ₹1 लाख के करीब पहुंचा

  • Gold Price Review : अप्रैल 2021 में एमसीएक्स गोल्ड 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था। 17 अप्रैल 2025 को यह 95,935 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा, यानी 104 प्रतिशत की छलांग लगाई। वहीं, सेंसेक्स ने 2021 से अब तक 60 प्रतिशत ही रिटर्न दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
सोने की रफ्तार के आगे चांदी-शेयर मार्केट पस्त, ₹47000 से ₹1 लाख के करीब पहुंचा

Gold Price Review: 2025 में एमसीएक्स गोल्ड 24.71 प्रतिशत चढ़ा, जबकि चांदी सिर्फ 9.28 प्रतिशत और सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 से 0.8 प्रतिशत ही बढ़े। 2024 में सोना 21.4 प्रतिशत ऊपर था, चांदी 17.20 प्रतिशत और सेंसेक्स 8.17 प्रतिशत। जबकि, पिछले चार साल में सोना दोगुना रिटर्न दे चुका है। अप्रैल 2021 में एमसीएक्स गोल्ड 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था। 17 अप्रैल 2025 को यह 95,935 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा, यानी 104 प्रतिशत की छलांग लगाई। वहीं, सेंसेक्स ने 2021 से अब तक 60 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इस दौरान 49,000 से 78,500 का सफर तय किया।

लगातार आठ साल तक सोने में मुनाफा: 2018 से सोना लगातार आठ साल से पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है। पिछले तीन सालों में तो डबल-डिजिट ग्रोथ रही।

2022 में 14.38 प्रतिशत

2023 में 14.88 प्रतिशत

2024 में 21.43 प्रतिशत

2025 में अब तक 24.71 प्रतिशत की बढ़त, और अभी साल के 8 महीने बाकी हैं।

सोने में तेजी के लिए मध्य पूर्व और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, निवेशकों की मांग और गोल्ड ETF में खरीदारी प्रमुख वजहें हैं।

सोने की कीमतों में गिरावट, रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मुनाफा वसूली

गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों ने रिकॉर्ड ऊंचाई के पास मुनाफा वसूलते हुए सोना 10 ग्राम के लिए 95,935 रुपये के ऑल-टाइम हाई को छूने के बाद नीचे आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना महंगा होने के बाद निवेशकों ने मुनाफा कमाया। बाजार अमेरिका और जापान के बीच चल रहे टैरिफ वार्ता पर नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें:इस अक्षय तृतीया पर गोल्ड की खरीदारी में कितनी है समझदारी, एक्सपर्ट्स से समझें
ये भी पढ़ें:सोना उछाल के साथ ₹100000 के बेहद करीब पहुंचा, क्या सस्ता होने की है कोई उम्मीद

स्पॉट गोल्ड और यूएस फ्यूचर्स में गिरावट

स्पॉट गोल्ड 0.8 प्रतिशत गिरकर 3,317.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.5 प्रतिशत गिरकर 3,330.60 डॉलर पर ट्रेड हुआ। इस साल अब तक सोने में 27 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।

अब ज्यादा नहीं बढ़ेगा सोना

एनालिस्ट्स का मानना है कि सोना अब ज्यादा नहीं बढ़ेगा, क्योंकि सभी अच्छी खबरें पहले से कीमत में शामिल हैं। केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया के मुताबिक, "सोना ओवरबॉट जोन में है (RSI 80 से ऊपर), इसलिए 2025 के दूसरे हिस्से में कीमतें 78,000-80,000 रुपये तक गिर सकती हैं। MCX Gold इस साल 98,500-99,000 रुपये तक जा सकता है, लेकिन फिर रुकावट आएगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2025 में 2,750 से 3,600 डॉलर के बीच घूमेगा।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।