अगले हफ्ते 2 कंंपनियोंं के शेयरों का हो रहा है बंटवारा, एक की कीमत ₹50 से कम
- Stock Split: अगले हफ्ते 2 कंपनियों के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। ये दो कंपनियां अमि ऑर्गेनिक लिमिटेड है। वहीं, दूसरी कंपनी Ranjeet Mechatronics Ltd है। दोनों कंपनियों के शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में किया जा रहा है।

Stock Split: अगले हफ्ते 2 कंपनियों के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। ये दो कंपनियां अमि ऑर्गेनिक लिमिटेड है। वहीं, दूसरी कंपनी Ranjeet Mechatronics Ltd है। दोनों कंपनियों के शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में किया जा रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन दोनों कंपनियों के विषय में -
1- Ami Organics Ltd
कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटने का फैसला किया गया है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। शेयरों के बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल की तारीख तय की गई है।
गुरुवार को Ami Organics Ltd के शेयर बीएसई में बाजार के बंद होने के समय पर 2323.60 रुपये था। पिछने 3 महीने के दौरान कंपनी ने शेयर बाजार में करीब 16 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 45 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। एक साल में इस स्टॉक का भाव 89 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, यह कंपनी पिछले साल सितंबर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था।
2- Ranjeet Mechatronics Ltd
50 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक का बंटवारा 2 हिस्सों में हो रहा है। कंपनी ने बताया है कि स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। Ranjeet Mechatronics Ltd ने शेयरों के बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल की तारीख तय की गई है। बता दें, इस महीने की 2 तारीख को कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था।
पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 24.98 रुपये के लेवल पर था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)