Sanofi India Ltd will give 117 rupee per share dividend record date is near 1 शेयर पर ₹117 डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sanofi India Ltd will give 117 rupee per share dividend record date is near

1 शेयर पर ₹117 डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं

  • Dividend Stock: सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) एक बार फिर से निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि एक शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए तय की गई रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर ₹117 डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं

Dividend Stock: सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) एक बार फिर से निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि एक शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए तय की गई रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।

25 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट

शेयर बाजारों को दी जाानकारी में Sanofi India Ltd ने कहा है कि हर एक योग्य निवेशक को एक शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड देना चाहिए। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 25 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों को नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

कंपनी 25 से अधिक बार निवेशकों को डिविडेंड दे चुकी है। पहली बार कंपनी ने 2001 में निवेशकों को डिविडेंड दे दिया था। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। वहीं, सबसे अधिक डिविडेंड कंपनी ने 2022 में दिया था। तब हर एक शेयर पर 181 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 309 रुपये का स्पेशल डिविडेंड निवेशकों को दिया था।

ये भी पढ़ें:इस डिफेंस स्टॉक पर रखिए नजर, एक्सपर्ट ने दी है BUY कॉल

शेयर बाजाार में कैसा है प्रदर्शन?

गुरुवार को मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 6222.95 रुपये के लेवल पर था। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, एक साल में सनोफी इंडिया लिमिटेड के शेयरों में भी 14 प्रतिशत ही बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 7593.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 4145.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है।

बीते 5 साल में Sanofi India Ltd के शेयरों में 20 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 148 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।