Bharat Electronics Ltd expert give buy rating on this defece stock इस डिफेंस स्टॉक पर रखिए नजर, एक्सपर्ट ने दी है BUY कॉल, 300 रुपये से भी सस्ता है शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat Electronics Ltd expert give buy rating on this defece stock

इस डिफेंस स्टॉक पर रखिए नजर, एक्सपर्ट ने दी है BUY कॉल, 300 रुपये से भी सस्ता है शेयर

  • Defence Stock: ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड डिफेंस स्टॉक 337 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ जो टारगेट प्राइस सेट किया गया है वो गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 14.20 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को ‘BUY’ टैग दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
इस डिफेंस स्टॉक पर रखिए नजर, एक्सपर्ट ने दी है BUY कॉल, 300 रुपये से भी सस्ता है शेयर

Defence Stock: जिन डिफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी की उम्मीद आने वाले समय में जताई जा रही है उसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) भी एक है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 295.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस डिफेंस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह डिफेंस स्टॉक 337 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ जो टारगेट प्राइस सेट किया गया है वो गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 14.20 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को ‘BUY’ टैग दिया है।

ये भी पढ़ें:सरकारी रेलवे कंपनी के हाथ लगा ₹19 करोड़ का काम, आपका है दांव? कीमतों में तेजी

कंपनी के पास कई बड़े ऑर्डर

1 अप्रैल 2025 तक के डाटा के अनुसार इस कंपनी के पास 71650 करोड़ रुपये का ऑर्डर था। जो कंपनी के स्वस्थ ऑर्डर बुक को दर्शाता है। वित्त वर्ष2025 में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का टर्नओवर 23000 करोड़ रुपये रहा था। एक वित्त वर्ष पहले यह 19820 करोड़ रुपये रहा था। रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष में कंपनी के दो बड़े ऑर्डर फाइनल हो सकते हैं। पहला ऑर्डर 25000 करोड़ रुपये से 30,000 करोड़ रुपये का है। वहीं, दूसरा ऑर्डर 15000 करोड़ रुपये का है। अगर ये दो ऑर्डर हो गए कंपनी के लिए यह काफी शानदार साबित होगा।

ये भी पढ़ें:2300% का धांसू रिटर्न, बोनस शेयर भी दे चुकी है कंंपनी, कीमत 100 रुपये से कम

Defence Stock: जिन डिफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी की उम्मीद आने वाले समय में जताई जा रही है उसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) भी एक है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 295.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस डिफेंस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह डिफेंस स्टॉक 337 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ जो टारगेट प्राइस सेट किया गया है वो गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 14.20 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को ‘BUY’ टैग दिया है।

कंपनी के पास कई बड़े ऑर्डर

1 अप्रैल 2025 तक के डाटा के अनुसार इस कंपनी के पास 71650 करोड़ रुपये का ऑर्डर था। जो कंपनी के स्वस्थ ऑर्डर बुक को दर्शाता है। वित्त वर्ष2025 में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का टर्नओवर 23000 करोड़ रुपये रहा था। एक वित्त वर्ष पहले यह 19820 करोड़ रुपये रहा था। रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष में कंपनी के दो बड़े ऑर्डर फाइनल हो सकते हैं। पहला ऑर्डर 25000 करोड़ रुपये से 30,000 करोड़ रुपये का है। वहीं, दूसरा ऑर्डर 15000 करोड़ रुपये का है। अगर ये दो ऑर्डर हो गए कंपनी के लिए यह काफी शानदार साबित होगा।

|#+|

3 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने बार निवेशकों को बोनस शेयर दिया है। 2015 में कंपनी ने निवेशकों को 1 शेयर पर 2 शेयर, 2017 में 10 शेयर पर 1 शेयर और 2022 में 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया है। कंपनी के शेयर मार्च 2025 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरोंं को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।