2300% का धांसू रिटर्न, बोनस शेयर भी दे चुकी है कंंपनी, कीमत 100 रुपये से कम
- Multibagger Stock: बीते कुछ सालों के दौरान शेयर बाजारों में कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। उन कंपनियों की लिस्ट में बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन (Bigbloc Construction) भी एक है।

Multibagger Stock: बीते कुछ सालों के दौरान शेयर बाजारों में कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। उन कंपनियों की लिस्ट में बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन (Bigbloc Construction) भी एक है। एक वक्त पर इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों के शेयरों का भाव 3 रुपये से भी कम का था। लेकिन अब यह 67 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बीते 5 साल में बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों की कीमतों में 2293 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
बीता एक साल कैसा रहा है?
लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल करने वाली कंपनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों में पिछले एक साल में 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 50 प्रतिशत से अधिक गिरा है। 2025 की बात करें तो बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों का भाव 102.45 रुपये से गिरकर 67 रुपये पर आ गया। एक वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव 100 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया था।
हालांकि, निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि बीते 5 कारोबारी दिन में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 148.50 रुपये और एनएसई में 52 वीक लो लेवल 58.92 रुपये है।
बोनस शेयरर दे चुकी है कंपनी
2024 में कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। इस कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी हो चुका है। 2021 में बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों को 5 टुकड़ों में बांटा गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी। कंपनी निवेशकों लगातार डिविडेंड भी देती आ रही है। आखिरी बार कंपनी ने 2024 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 20 पैसे का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)