वक्फ कानून पर अंतरिम आदेश स्वागत योग्य : भाकपा
भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने नए वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश की सराहना की। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय इस विधेयक की सरकार की मंशा को उजागर करेगा। डी. राजा ने इस असंवैधानिक...

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने नए वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश की सराहना की है। उन्होंने आशा जताई कि सर्वोच्च न्यायालय इस विधेयक पर सरकार की मंशा को उजागर करेगी। उन्होंने कहा कि भाकपा महासचिव डी. राजा ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर धार्मिक आजादी पर हमला करने वाले इस असंवैधानिक कानून को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय वक्फ परिषद् और बोर्डों में कोई नियुक्ति पर रोक लगाई है। कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की वैधता के खिलाफ याचिकाओं पर जवाब देने के लिए केन्द्र सरकार को सात दिन का समय दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।