सहकारी समितियों से किसानों को करें लाभान्वित : प्रेम
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सहकारी समितियों को मजबूत करने और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने धान और गेहूं की खरीद में वृद्धि की जानकारी दी। जिले...

दरभंगा। सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सहकारी समितियों को मजबूत करने व अधिक से अधिक किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को नर्दिेश दिए हैं। मंत्री डॉ. कुमार ने इसे लेकर शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ जिले में क्रियान्वित सहकारिता विभाग की योजनाओं की वस्तिृत समीक्षा की। यह जानकारी प्रेस वार्ता में देते हुए मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि जिले में गत वर्ष की गई धान खरीद 28563.434 एमटी की तुलना में वर्तमान वर्ष में 5,867 किसानों से 41365.989 एमटी धान की खरीद की गयी है। सभी कृषकों को ससमय शत-प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि धान के समतुल्य सीएमआर के विरुद्ध 14587 मीट्रिक टन (51.52 प्रतिशत) राज्य खाद्य निगम, दरभंगा को अब तक आपूर्ति की जा चुकी है। शेष सीएमआर की आपूर्ति की जा रही है। गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 अन्तर्गत जिले में सांकेतिक लक्ष्य 4,677 मीट्रिक टन के विरुद्ध अब तक 16 किसानों से 47.527 एमटी गेहूं की खरीद की गयी है। इसमें से 13 किसानों का भुगतान किया जा चुका है। तीन किसानों का भुगतान भी जल्द हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 176 गोदाम बनाए गए हैं। इससे पैक्सों एवं व्यापार मंडलों में कुल 44,900 एमटी अन्न भंडारण क्षमता का सृजन हुआ है। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लि. के अंतर्गत सिहवाड़ा एवं घनश्यामपुर प्रखंड में आधारभूत संरचना का नर्मिाण किया जा रहा है। इससे प्रखण्ड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि. को सब्जी को सुरक्षित रखने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत 17 प्रखण्डों में प्रखण्ड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति निबंधित एवं कार्यरत है। अभी तक 3,331 किसान इसके सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। सब्जी उत्पादक किसानों से समिति के माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही सब्जी का क्रय कर उचित मूल्य का भुगतान किया जाता है। इससे किसानों को बाजार की समस्या से मुक्ति मिल जाती है। अभी तक सब्जी समितियों ने लगभग 5.10 करोड़ का व्यवसाय किया है। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष (पश्चिमी) प्रो. आदत्यि नारायण चौधरी मन्ना, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, पूर्वी जिला अध्यक्ष विनय पासवान, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, सुजीत मलिक, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, सुनील चौधरी, सोनी पूर्वे, संगीता शाह, विकास रजक, जिला मंत्री राहुल पासवान, आरती कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, संजय महतो आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।