आमस के सांव में श्रीराम भक्तों का होगा जुटान
फोटो-सहकारिता मंत्री से मिल न्योता देते कार्यक्रम अध्यक्ष रौबिन सिंह की रैप पर।आमस के सांव में श्रीराम भक्तों की होगी जुटानआमस के सांव में श्रीराम भ
आमस के सांवकला गांव में 27 अप्रैल को श्रीराम भक्तों का जुटान होगा। कार्यक्रम में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री व गया विधायक डॉ. प्रेम कुमार भी शामिल होंगे। यहां इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता युवा नेता रौबिन सिंह ने बताया कि श्यामकला मिडिल स्कूल के मैदान में कई प्रखंडों के हजारों श्रीराम भक्तों को आने का न्योता दिया गया है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए शुक्रवार से माइकिंग के जरीय प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। अजित कुमार मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म व हिन्दुत्व को मजबूत करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में विश्वास बढ़ेगा। रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष रौबिन सिंह ने काश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत सरकार से मुंहतोड़ जबाव देने की मांग की है। कहा धर्म पूछ कर पर्यटकों पर हमला करना कायरता है। यदि हिम्मत है कि आतंकवादी भारत के वीर सेनाओं से दो-दो हाथ करके देख ले, औकात समझ में आ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।