Murder Mystery Woman s Body Found in Basantray Area Sparks Panic बसंतराय क्षेत्र में एक अविवाहिता के शव मिलने से सनसनी, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsMurder Mystery Woman s Body Found in Basantray Area Sparks Panic

बसंतराय क्षेत्र में एक अविवाहिता के शव मिलने से सनसनी

बसंतराय प्रखंड के कैथिया पंचायत के बीच एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शव अविवाहित होने की संभावना है और इसे बिहार के धोरैया प्रखंड के रब्बी डीह गांव की महिला बताया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSat, 19 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
बसंतराय क्षेत्र में एक अविवाहिता के शव मिलने से सनसनी

बसंतराय, प्रतिनिधि। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कैथिया पंचायत अंतर्गत कैथिया एवं अमरपुर गांव के बहियार के बीच एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह में कैथिया गांव के निकट कैथिया एवं अमरपुर रणसी गांव के बीच बहियार में लोगों ने एक महिला का शव देख शोरगुल करना शुरू किया। देखते ही देखते लोगों का भीड़ जमा हो गया। कुछ देर के बाद बसंतराय थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया । प्राप्त जानकारी के अनुसार शव एक अविवाहिता की बताई जा रही है । मृतिका बिहार के धोरैया प्रखंड अंतर्गत रब्बी डीह गांव का बताया जा रहा है। शव दर्शियों के अनुसार शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कई जगहों पर चोट के निशान हैं। पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई हैं। पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पूरे घटना चक्र का पता लगाकर उद्भेदन किया जाएगा । विगत कई वर्षों देखा जा रहा है कि बिसुआ मेला के लगभग में किसी न किसी रूप में महिलाओं का शव बसंतराय के आसपास मिल रहा है जो क्षेत्र वासियों के लिए चिंतनीय है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।