16 वर्षीय किशोर अकरम खान का शव 40 घंटे बाद बरामद
16 वर्षीय किशोर अकरम खान का शव 40 घंटे बाद बरामद 16 वर्षीय किशोर अकरम खान का शव 40 घंटे बाद बरामद

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि
लछुआड़ थाना क्षेत्र के कुंडघाट डैम में बुधवार की शाम डूबे 16 वर्षीय किशोर अकरम खान का शव घटना के 40 घंटे बाद शुक्रवार को पानी में उपलाता हुआ मिला। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को मोटरबोट के सहारे डैम से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवाब टोली निवासी गुलजार खान का पुत्र अकरम खान बुधवार की शाम अपने कुुुछ दोस्तों के साथ कुंडघाट डैम के किनारे घूमने गया था। इस दौरान अकरम डैम में स्नान के लिए कूद पड़ा। हालांकि वर्तमान समय में डैम में पानी कम है, लेकिन जिस स्थान पर उसने छलांग लगाई, वहां की गहराई करीब 10 फीट से अधिक बताई जा रही है। डुबकी लगाने के बाद वह पानी की गहराई में फंस गया और सांस फूलने के कारण वह डूब गया। घटना के तुरंत बाद उसके साथ मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। घटना के बाद डैम पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान स्थानीय तैराकों द्वारा बुधवार की देर शाम तक शव की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह से फिर से स्थानीय तैराकों के साथ ही प्रशासन के निर्देश पर मुंगेर से विशेष मोटर बोट और उपकरणों के साथ पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। टीम ने घंटों तक डैम की गहराई में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शव का कोई सुराग नहीं लग सका है। जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाया गया। गुरुवार की देर रात विशेषज्ञ गोताखोरों की टीम भी पहुंच गई। परंतु शुक्रवार की सुबह अकरम खान का शव फूल कर पानी से स्वयं ही बाहर निकल आया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा मोटर बोट के सहारे शव को डैम से बाहर निकाला गया। जिसके उपरांत लछुआड़ पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से ही बेसुध पड़े परिजनों में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
मानव के कल्याण के लिए ही प्रभु यीशु ने खुद को किया था बलिदान
अनुयायियों ने प्रेयर के जरिए याद किया प्रभु यीशु को
गुड फ्राइडे के पावन मौके को ले झाझा के संत जोसफ स्कूल में हुए कई धार्मिक कार्यक्रम
फोटो-09 : झाझा के संत जोसफ स्कूल स्थित चर्च में आहूत गुड फ्राइडे की प्रेयर में शामिल महिला-पुरूष श्रद्धालु
फोटो-10 : प्रेयर को संबोधित करते प्रीष्ट्स
फोटो-11 : प्रभु यीशु की प्रतिमा को नमन करते श्रद्धालु
झाझा,निज संवाददाता
प्रभु यीशु के झाझावासी अनुयायियों ने शुक्रवार को श्रद्धा व सम्मान भरी प्रार्थनाओं के जरिए अपने प्यारे प्रभु को याद किया। गुड फ्राइडे के पवित्र-पावन पर्व का मुख्य आयोजन झाझा के संत जोसफ स्कूल स्थित चर्च में हुआ। यहां प्रार्थना सभा समेत परंपरानुसार कई अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी हुए। संत जोसफ स्कूल स्थित संत थॉमस चर्च में आयोजित प्रेयर में शिरकत कर अपने प्रभु को याद करने को महिला-पुरूष श्रद्धालु खासी तादाद में उमड़े थे। झमाझम बरसती बरसात में भी प्रखंड के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से चलकर ग्रामीण महिला-पुरूष स्कूल स्थित गिरिजाघर पहुंचे थे। फादर एम.सघायाराज एवं वरिष्ठ प्रीस्ट फादर जेर्री ने प्रार्थना सभा में शामिल श्रद्धालुओं की ओर से प्रार्थना करते हुए प्रभु यीशु से विनती की कि वे अपने इन अनुयायियों को अपनी शरण में ले तथा नासमझी व नादानी में हुए पापों से इन्हें मुक्ति प्रदान करने की कृपा करें। इन्हें प्रेम,सद्भाव व कल्याण की राह दिखाएं। कहा कि प्रभु यीशु ने दुनियां की तमाम मानव जाति के कल्याण के लिए ही खुद को बलिदान किया था। इसके पूर्व एक बड़े प्रोजेक्टर पर एक डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण के जरिए भी प्रार्थना सभा में शामिल लोगों को प्रभु यीशु के जीवन से लेकर बलिदान तक के वृतांत से अवगत कराया गया। साथ ही जो पर्सनिफाइड होते हैं उनकी आराधना की गई। इसके अलावा शहर के पीएच चर्च समेत ग्रामीण इलाकों में भी कई स्थानों पर प्रभु यीशु को याद करते हुए उनके सम्मान में प्रेयर असेंबली का आयोजन किए जाने की खबर है। माना जाता है कि प्रभु यीशु को जुल्मियों ने आज ही के दिन बड़ी निर्ममता से शूली पर चढ़ा डाला था। हालांकि,भगवान के रूप प्रभु यीशु ने मानव कल्याण के लिए फिर से तीसरे दिन यानि संडे को पुनर्जन्म ले लिया था जिसे श्रद्धालु ईस्टर संडे के रूप में मनाते हैं। बाद में सभी श्रद्धालु ‘वे ऑफ क्रूस की मान्यता के मद्देनजर क्रूस को ढोकर नियत स्थल तक गए। कार्यक्रम में फादर व चर्च के लोगों के अलावा रेलकर्मी लुकस लिंडा समेत बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु शामिल दिखे। गुड फ्राइडे के क्रम में कई अन्य कार्यक्रम भी हुए। फादर सघायाराज ने बताया कि कल रविवार के दिन परंपरा के अनुसार प्रभु यीशु के पुनर्जन्म की खुशी में ईस्टर संडे मनाया जाएगा।
शराब समेत लग्जरी कार बरामद,एक शराब तस्कर धराया, दो फरार, दो मोबाइल भी बरामद
हालिया महीनों में झाझा पुलिस ने की है कई बड़ी बरामदगी,पर बाज नहीं आ रहे तस्कर
फोटो-12 : घटनास्थल पर कार पर शराब के साथ सवार तस्करों से पूछताछ करती पुलिस
झाझा, निज संवाददाता
शराब एवं बालू की तस्करी के खिलाफ झाझा पुलिस की दबिश जारी है। इसी कड़ी में बीती आधी रात को की गई कार्रवाई में झाझा पुलिस ने एक बार फिर विदेशी शराब के साथ एक लग्जरी कार को भी बरामद कर लेने के अलावा एक तस्कर को भी धर दबोचने में कामयाबी पाई है। वैसे,दो अन्य शराब तस्कर मौके से फरार हो जाने में भी कामयाब रहे बताए जाते हैं। धराए शराब तस्कर से पुलिस ने दो मोबाइलें भी बरामद कर अपने कब्जे में लिया बताया जाता है। पुलिस के अनुसार विदेशी शराब व कार के साथ धराए आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम संतोष कु.सिंह उर्फ कुंदु सिंह,साकिन खैरा थाना का मांगोबंदर गांव बताया है तथा हाल मुकाम झाझा थाना के रामदासपुर में बताया है। हालांकि,जानकारीनुसार,समाचार संप्रेषण तक उसने पुलिस को अपने अन्य साथियों के नाम-पता नहीं उगले थे। जानकारीनुसार गुरूवार की देर रात थानाध्यक्ष संजय कुमार को वाहन से शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई मुकेश कुमार ने पुलिस बल संग सिमुलतला-झाझा रोड पर सत्तीघाट के करीब डेरा-डंडा डाल रखा था। बताया गया कि इसी बीच सिमुलतला की ओर से आती एक ह्यूंडई कार पर सवार तीन युवक पुलिस को देख गाड़ी रोककर भागने लगे थे। खदेड़े जाने पर उनमें से एक धराया जबकि अन्य दो अंधेरे के लाभ उठा फरार होजाने में कामयाब रहे थे। कार की तलाशी पर उसमें से विदेशी शराब की 375 एम.एल की छह बोतल एवं पचास केजी मुर्गी दाना बरामद हुआ। कयास लगाया जा रहा है कि कुछ शराब उसने धरे जाने के पूर्व कहीं रास्ते में भी उतारी होगी। बता दें कि हालिया महीनों के दौरान शराब की कई बड़ी बरामदगी व चास,बोकारो तक के शराब तस्करों की गिरफ्तारियां शराब व बालू तस्करी के खिलाफ झाझा पुलिस की जीरो टॉलरेंस सरीखी नीति का संदेश देती प्रतीत हुई है।
युवक पर रिश्तेदारों ने किया जानलेवा हमला
झाझा, नगर संवाददाता
एक युवक के साथ रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला किया जिसमें युवक घायल हो गया। घटना गुरुवार देर शाम नगर क्षेत्र के सोहजाना मुहल्ले की है। घरेलू विवाद में युवक के साथ उसकी भाभी के भाइयों एवं अन्य ने मारपीट की और उसे घायल कर दिया। घटना। घायल युवक की पहचान रामदेव यादव के रूप में हुई जिसका इलाज रेफरल अस्पताल झाझा में हुआ। घायल सोहजाना मोड़ पर पार्किंग का काम करता है। युवक ने बताया कि काम करने के बाद देर शाम को अपने घर गया जहां घरेलू बात पर मेरे पिता से भाभी का विवाद हो रहा था। इस पर मैने आपत्ति जताया तो मेरी भाभी अपने भाइयों को बुलाई और उसके बाद उन लोगों ने मेरे साथ विवाद करते हुए मेरे ऊपर लाठी व कट्टा से सिर पर वार कर घायल कर दिया। मेरे ऊपर जान लेवा हमला करने में भाभी के तीन भाई एवं अन्य तीन अज्ञात लोग थे। घायल युवक ने बताया कि घटना को लेकर थाना में पुलिस को भी जानकारी दी गई।
एफ़ आर एस सिस्टम से सेविका है परेशान
रजिस्टर पर कार्य करना ही क्षेष्यकर
खैरा, निज संवाददाता
बाल विकास परियोजना विभाग में इधर कुछ दिनों से रजिस्टर को छोड़कर एफ आर एस सिस्टम शुरू किया गया है जिससे कि सेविकाएं ओर लाभार्थी भी परेशान होती है । कार्य की गति धीमी रहने से कार्यालय द्वारा सेविकाओं को धमकी भरे लहजे में कहा जाता है कि स्पष्टीकरण एवं कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहे ।जमुई जिला के जेपी सेनानी संघ के अध्यक्ष शिवनंदन सिंह जेपी सेनानी सियाराम मंडल समाजसेवी रतेंद्र सिंह साकिन्द्र सिंह ने कहा कि इसके पूर्व रजिस्टर के माध्यम से टेक होम किया जाता था जिससे लाभार्थियों को कुछ भी शिकायत नहीं होती थी और आज एफ आर एस सिस्टम से लाभार्थी भी परेशान है इसके शुरुआती दौर में आधार एवं मोबाइल नंबर को लिंक किया गया था जबकि अब नये सिस्टम से कार्य की गति काफी धीमी हो गई है । बर्षों पूर्व जिस मोबाइल से काम होता था वह मोबाइल आज सेविका के पति अथवा उनके पुत्र के पास है और वे विभिन्न प्रदेशों में कार्यरत है। अब किस स्थिति में उस मोबाइल नंबर से काम हो सकेगा । विभाग द्वारा जो मोबाइल आपूर्ति की गई है वह भी जर्जर हो चुका है और कई सेविकाओ ने तो मोबाइल ऑफिस में जमा भी कर दिया है । उक्त मोबाइल घटिया किस्म का है जो बराबर खराब ही रहता है । जेपी सेनानियों एवं समाज सेवियों ने मांग किया है कि इस कार्य को धरातल पर लाने के लिए सर्वप्रथम ऑफिस के कर्मियों एवं सुपरवाइजर के द्वारा विभिन्न केंद्रों पर जाकर एफ आर एस करे या दूसरी व्यवस्था टेक होम राशन की राशि लाभान्वित होने वाले बच्चे एवं महिलाओं के खाते पर भेजने की व्यवस्था करें और तीसरा कार्यालय से सेविकाओं को धमकी देना भी बंद करें । अगर ऐसा नहीं हो पाया तो विभाग की मनसा साफ नहीं है और वे सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रम को धरातल पर उतरने देना नहीं चाहते हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।