Elderly Protester Collapses During Land Acquisition Sit-In in Bizraoul Village जमीन अधिग्रहण के विरोध में धरने पर बैठे बुजुर्ग की हालत बिगड़ी, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsElderly Protester Collapses During Land Acquisition Sit-In in Bizraoul Village

जमीन अधिग्रहण के विरोध में धरने पर बैठे बुजुर्ग की हालत बिगड़ी

Bagpat News - बिजरौल गांव में 94 वर्षीय बलवान सिंह और उनकी पत्नी चोहलो देवी ने अपनी जमीन बचाने के लिए धरने पर बैठे। गर्मी के कारण बलवान की तबियत बिगड़ गई और वे गश खाकर गिर पड़े। परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 19 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
जमीन अधिग्रहण के विरोध में धरने पर बैठे बुजुर्ग की हालत बिगड़ी

बिजरौल गांव में जमीन को भूमि अधिग्रहण से बचाने के लिए धरने पर बैठे वृद्ध की हालत अत्यधिक गर्मी होने के कारण बिगड़ गई। परिजनों ने आनन फानन में चिकित्सक मौके पर बुलाये। दरअसल, बिजरौल गांव निवासी 94 वर्षीय बलवान सिंह व उनकी 90 वर्षीया चोहलो देवी भी परिजनों के साथ गुरुवार को अपनी जमीन बचाने के लिए धरने पर बैठ गई थी। वृद्ध दंपत्ति व परिजनों संग अन्य ग्रामीण भी धरने पर शामिल हुए थे। शुक्रवार को भी वृद्ध दंपत्ति व परिजन धरने पर डटे रहे और पीड़ी बागपत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे। वहीं वृद्ध बलवान की हालत अचानक बिगड़ गई। बैठे-बैठे वे गश खाकर गिर पड़े, यह देख मौके पर मौजूद परिजनों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत डॉक्टर मौके पर बुलाए। परिजनों को चिकित्सकों ने बताया कि बलवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं। उन्हें उल्टी-दस्त की वजह से कमजोरी ज्यादा आ गई है। वहीं वृद्ध बलवान सिंह का कहना था कि न्याय मिलने तक वह धरना जारी रखेगा। किसानों का कहना था कि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण में वे गलत तरीके से अपनी जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे। इस दौरान बलवान सिंह, चोहलो, यशपाल सिंह, प्रमोद, विनोद, देशपाल, भोपाल, अशोक, रविन्द्र, विपिन, सन्नी, राहुल आदि मौजूद रहे।

----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।