बैलेस्टिक
Sambhal News - बीते वर्ष जामा मस्जिद में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने तेजी से जांच की है। अब तक 12 में से 8 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। आगरा से मिली बेलेस्टिक और सीन रिक्रिएशन रिपोर्ट ने जांच को...

बीते वर्ष जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान नवंबर माह में हुई हिंसा के मामले में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तक दर्ज 12 मुकदमों में से 8 मामलों में पुलिस चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर चुकी है। इसके साथ ही पुलिस ने आगरा से प्राप्त बेलेस्टिक रिपोर्ट व सीन रिक्रिएशन रिपोर्ट भी कोर्ट में प्रस्तुत कर दी है, जिससे जांच को अहम दिशा मिली है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बीते वर्ष हिंसा के दौरान गोली लगने से चार युवकों की जान चली गई थी। घटना के बाद अलग-अलग धाराओं में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें से आठ की विवेचना पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। हिंसा के दौरान इस्तेमाल हुए हथियारों से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए बेलेस्टिक जांच के साथ सीन रिक्रिएशन कर परीक्षण कराया गया था। आगरा की एक्सपर्ट टीम द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट से गोली चलाने की दिशा, दूरी और संभावित हथियारों की पुष्टि हुई है। दोनों रिपोर्ट भी पुलिस द्वारा न्यायालय को सौंप दी गई है। अब पुलिस को फोरेंसिक मोबाइल रिपोर्ट और मेडिकोलीगल रिपोर्ट का इंतजार है। फोरेंसिक मोबाइल रिपोर्ट लखनऊ से और मेडिकोलीगल रिपोर्ट मुरादाबाद से आने की संभावना है। इन दोनों रिपोर्टों से घटना के वक्त मौजूद लोगों की लोकेशन और मेडिकल साक्ष्य मिल सकेंगे, जिससे न्यायिक प्रक्रिया और मजबूत होगी।
बैलिस्टिक टीम ने तीन घंटै सीन रिक्रिएशन कर खंगाले थे हिंसा के सुराग
शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा की गुत्थी सुलझाने के लिए आगरा से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की चार सदस्यीय बैलिस्टिक एक्सपर्ट टीम ने 23 दिसंबर 2024 को संभल पहुंची थी। टीम ने तीन घंटे हिंसा के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर हर पहलू की बारिकी से जांच की। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के पत्र के बाद लखनऊ निदेशक के निर्देश पर इस टीम को जांच के लिए भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस को प्राप्त हो गई है। जिसे पुलिस ने कोर्ट में दाखिल कर दी है। टीम ने तीन घंटे तक घटनास्थलों पर सीन रिक्रिएशन किया। इस रिपोर्ट से हिंसा के असल गुनहगारों, साजिशकर्ताओं और फायरिंग-पत्थरबाजी की सही स्थिति का खुलासा हुआ है।
हमने तेजी से विवेचना करते हुए आठ मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बेलेस्टिक रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। सीन रिक्रिएशन रिपोर्ट भी मिल गई है। अब फोरेंसिक मोबाइल और मेडिकोलीगल रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे केस में पुख्ता सबूत मिलेंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई संभव हो सकेगी।
कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।