कपड़े उतरवाकर दो युवकों की बेल्ट से पिटाई, तहरीर दी
Bagpat News - कस्बे के कल्याणपुरी मोहल्ले में सोनू और सोहेल नाम के दो दोस्तों की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की गई। सोनू को एक युवक ने बुलाया और उसके कपड़े उतरवाकर बेल्ट से पिटाई की। जब सोहेल बचाने आया, तो उसकी भी...

कस्बे के कल्याणपुरी मोहल्ले में रहने वाले दो दोस्तों की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की की गई। पीड़ित सोनू और सोहेल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि कस्बे के ही एक युवक ने फोन कर सोनू को पाठशाला के पास रसोई गैस एजेंसी के पास बुलाया। सोनू जैसे ही मौके पर पहुंचा, तो वहां मौजूद युवक और उसके कुछ साथियों ने पहले उसके कपड़े उतरवा दिए, फिर बेल्टों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान जब उसका दोस्त सोहेल वहां पहुंचा, तो हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों युवक किसी तरह वहां से निकले और कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिल गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।