Tata Elxsi dropped over 45 Percent from 52 week high reported 172 crore rupee profit declared 75 rupee divided 45% से ज्यादा टूट गया टाटा का यह शेयर, 172 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा, हर शेयर पर 75 रुपये डिविडेंड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Elxsi dropped over 45 Percent from 52 week high reported 172 crore rupee profit declared 75 rupee divided

45% से ज्यादा टूट गया टाटा का यह शेयर, 172 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा, हर शेयर पर 75 रुपये डिविडेंड

  • टाटा एलेक्सी का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में 12% घटकर 172.4 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने हर शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के हाई से 45% से ज्यादा टूट गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
45% से ज्यादा टूट गया टाटा का यह शेयर, 172 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा, हर शेयर पर 75 रुपये डिविडेंड

टाटा ग्रुप की टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी टाटा एलेक्सी को 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में 172.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 12 पर्सेंट घटा है। एक साल पहले की समान अवधि में टाटा एलेक्सी को 194 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में मामूली उछाल देखने को मिला है और यह 908 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 906 करोड़ रुपये था। टाटा एलेक्सी के शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से 45 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं।

हर शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड
टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) ने वित्त वर्ष 25 के लिए हर शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड डिक्लेयर किया है। मार्च 2025 तिमाही में व्यापार और भूराजनैतिक अस्थिरता की वजह से कंपनी के ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट पर असर पड़ा है। पोस्ट अर्निंग कॉल में कंपनी के सीईओ मनोज राघवन ने बताया कि टैरिफ से जुड़े मुद्दों के कारण ऑटो इंडस्ट्री के टॉप कस्टमर्स ने कई प्रोजेक्ट्स को रोक दिया। टाटा एलेक्सी का सबसे बड़ा सेगमेंट ट्रांसपोर्टेशन, ऑटो और ऑटो पार्ट्स मेकर्स को सॉफ्टवेयर और इंजीनियरिंग सर्विसेज उपलब्ध कराता है। एक साल पहले के मुकाबले इस सेगमेंट का रेवेन्यू मामूली घटा है और तिमाही आधार पर इसमें करीब 10 पर्सेंट की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:5 बार बोनस शेयर का तोहफा, महारत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बनाए 56 लाख से ज्यादा

52 हफ्ते के हाई लेवल से 45% से ज्यादा लुढ़क गए शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से 45 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2024 को 9082.90 रुपये पर थे। टाटा एलेक्सी के शेयर 17 अप्रैल 2025 को 4899.75 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक टाटा एलेक्सी के शेयर 27 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। वहीं, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 33 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 4601.05 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।