Blood Donation Camp in Lakhisarai Honors Late Social Worker and Police Officer दिवंगत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBlood Donation Camp in Lakhisarai Honors Late Social Worker and Police Officer

दिवंगत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

दिवंगत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 19 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
दिवंगत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शुक्रवार को मां बाला त्रिपुर सुंदरी रक्तदान समूह बड़हिया ने पूर्व थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं समाजसेवी अनुज सिंह उर्फ पिंटू को रक्तदान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजलि दिया। ज्ञात हो समाजसेवी की सड़क दुर्घटना में जबकि थानाध्यक्ष की कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से असमय निधन हो गया था। अपने क्षेत्र में बेहतर योगदान करने वाले दोनों के जीवनी से प्रेरणा देने के उद्देश्य से आयोजित सामूहिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक को नौ यूनिट खून उपलब्ध कराया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएस डॉ राकेश कुमार एवं एनसीडीओ प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार ने फीता काटकर किया। मां बाला त्रिपुर सुंदरी रक्तदान समूह संस्थापक रौशन कुमार ने बताया कि शिविर के माध्यम से राघवेंद्र कुमार, अंकुल कुमार, गुलशन कुमार, सुधांशु कुमार, रौशन कुमार, धीरज कुमार, दिलीप कुमार एवं ऋषिकेश कुमार ने रक्तदान किया। मौके पर अस्पताल एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई डीपीएम अरविंद कुमार राय, प्रबंधक नंदकिशोर भारती, दिगम कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुमार, परामर्शी गुड्डू कुमार एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर आनंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।