राजभवन में कल होगी राज्य के कुलपतियों की बैठक
भागलपुर में रविवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक होगी। यह बैठक बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की अध्यक्षता में होगी। इसमें पिछले तीन वर्षों के एकेडमिक, परीक्षा और खेल कैलेंडर के...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राजभवन में रविवार को राज्य भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। इसके लिए टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल पटना जाएंगे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए विवि के विभागों से अलग-अलग आंकड़े लिए जा रहे हैं। इस बैठक में पिछले तीन वर्षों के अपडेट एकेडमिक कैलेंडर, परीक्षा कैलेंडर, स्पोर्ट्स कैलेंडर सहित अन्य गतिविधियों के कैलेंडर के बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही विवि और कॉलेजों में हुए रिसर्च, नवाचार, अनुसंधान के बारे में भी जानकारी ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।